बिल्हा/बिलासपुर: जिले के हिर्री क्षेत्र के बेलमंडी से चोरी की गई बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. मामले में पकड़ा गया आरोपी जितेंद्र सागर बेलगहना क्षेत्र का रहने वाला है, जो 2 दिन पहले बेलमुंडी के एक कोल डिपो से बाइक चोरी कर बेलगहना भाग गया था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. वहीं दूसरी गाड़ियों की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
फिलहाल, इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.