बिलासपुर: मस्तूरी के किसान परसदा में योजनाबद्ध तरीके से युवक की मौत के मामले में मस्तूरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के आरोपी और उसके एक सहयोगी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.
किसान परसदा में हत्या के मामले में बिलासपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, 'आरोपी ने 7 फरवरी को थाने में मामला दर्ज कराया था, कि उसके सौतेले भाई का शव गांव के ही गौठान के पास एक सूने मकान में पड़ा हुआ है. उसके सिर में गंभीर चोट के निशान हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस इस मामले में टीम बनाकर जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की. जिसमें खुलासा हुआ कि हत्या वाले दिन आरोपियों को मृतक के साथ घूमते देखा गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने जयरामनगर के एक शराब भट्टी से रात 8 बजे शराब खरीदी और एक साथ बैठककर इसे पिया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का पहले इनसे विवाद भी रहा था. इसलिए पुलिस को भी उन्हीं पर शक हुआ.
पढ़ें- बिलासपुर: कोर्ट से फरार हत्या का आरोपी 24 घंटे में ससुराल से गिरफ्तार
बहन से संबंध की शक में हत्या
मस्तूरी पुलिस ने सूरज भवानी और उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जहां वो पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी ने बताया कि 'उसकी की बहन पर मृतक गलत नियत रखता था, जिससे वो नाराज था और अवैध संबंध के शक पर दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के आरोपी और उसके एक सहयोगी नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया है'.