ETV Bharat / state

Bilaspur Crime news : एडवांस लेकर दूसरे को बेची जमीन, 5 आरोपी गिरफ्तार - कोनी थाना क्षेत्र

बिलासपुर में अपराध के दो मामले सामने आए हैं. कोनी थाना क्षेत्र में जमीन का सौदा कर किसी अन्य व्यक्ति को बेचने और प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दूसरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है. यहां रिकवरी एजेंट ने लोन वसूली के लिए महिला से मारपीट की है. दोनों ही शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 12:11 PM IST

बिलासपुर : जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला कोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है.कोनी थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि " विष्णु कांत निर्मलकर ने थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि रमतला गांव के पटवारी हल्का नंबर 24 के खसरा नंबर 1029/ 01 कुल रकबा 0.23 90 हेक्टेयर जमीन का सौदा साढे़ पच्चीस लाख में किया था. उस जमीन रमतला के रहने वाले द्रोपती बाई ठाकुर,श्रवण ठाकुर सहित अन्य लोगों के नाम पर है.

वादे से मुकरे आरोपी : इन लोगों ने जमीन का सौदा करने लिए बकायदा नोटरी के माध्यम से इकरारनामा कराया था.अलग-अलग माध्यम से 4लाख 10 हजार भी प्रार्थी से ले लिया. लेकिन रजिस्ट्री नहीं की.इसके बाद इसी जमीन का सौदा रामायण चौक चांटीडिह के रहने वाले सुधीर गिडवानी और आशीष गिडवानी के नाम से कर दिया. जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस इस मामले को संदिग्धता के साथ देखते हुए विवेचना की और मामले में एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- सहायक आरक्षक ने की सीनियर से बदसलूकी, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

लोन वसूली के लिए मारपीट : तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में रहने वाली यास्मीन एनाल्टी फाईनेंस कंपनी रायपुर में काम करती है. गुरूवार को वह अपने घर बिलासपुर पहुंची तो उसकी मां ने बताया कि लोन रिकव्हरी एजेंट उनके घर आये थे और घर में आकर गाली गलौच कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह भी 8 बजे तीन रिकव्हरी एजेंट रितिक गुप्ता,पुष्कर यादव,कृष्णा कश्यप उनके घर आये और यास्मीन के लोन का 1 लाख 30 हजार का रिकव्हरी करने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी.जिसमें उसके गाल,हाथ,कमर में,चोट आई है.तोरवा पुलिस प्रार्थिया के शिकायत पर जुर्म दर्ज किया है.

बिलासपुर : जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला कोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है.कोनी थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि " विष्णु कांत निर्मलकर ने थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि रमतला गांव के पटवारी हल्का नंबर 24 के खसरा नंबर 1029/ 01 कुल रकबा 0.23 90 हेक्टेयर जमीन का सौदा साढे़ पच्चीस लाख में किया था. उस जमीन रमतला के रहने वाले द्रोपती बाई ठाकुर,श्रवण ठाकुर सहित अन्य लोगों के नाम पर है.

वादे से मुकरे आरोपी : इन लोगों ने जमीन का सौदा करने लिए बकायदा नोटरी के माध्यम से इकरारनामा कराया था.अलग-अलग माध्यम से 4लाख 10 हजार भी प्रार्थी से ले लिया. लेकिन रजिस्ट्री नहीं की.इसके बाद इसी जमीन का सौदा रामायण चौक चांटीडिह के रहने वाले सुधीर गिडवानी और आशीष गिडवानी के नाम से कर दिया. जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस इस मामले को संदिग्धता के साथ देखते हुए विवेचना की और मामले में एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- सहायक आरक्षक ने की सीनियर से बदसलूकी, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

लोन वसूली के लिए मारपीट : तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में रहने वाली यास्मीन एनाल्टी फाईनेंस कंपनी रायपुर में काम करती है. गुरूवार को वह अपने घर बिलासपुर पहुंची तो उसकी मां ने बताया कि लोन रिकव्हरी एजेंट उनके घर आये थे और घर में आकर गाली गलौच कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह भी 8 बजे तीन रिकव्हरी एजेंट रितिक गुप्ता,पुष्कर यादव,कृष्णा कश्यप उनके घर आये और यास्मीन के लोन का 1 लाख 30 हजार का रिकव्हरी करने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी.जिसमें उसके गाल,हाथ,कमर में,चोट आई है.तोरवा पुलिस प्रार्थिया के शिकायत पर जुर्म दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.