बिलासपुरः कोविड-19 संक्रमण के बीच बिलासपुर पुलिस लोगों का मनोबल बढ़ाने में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस ने अभियान का नाम 'अनुभूति' रखा है. इस अभियान के तहत पुलिसकर्मी हर रोज कोविड-19 संक्रमित लोगों से बातचीत कर रहे हैं और उनका हाल जान रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चल रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिसकर्मी अपने स्तर पर लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह अभियान चला रहे हैं. इससे लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने में मदद मिल रही है. बातचीत के दौरान किसी तहर की समस्या की जानकारी मिलने पर उनकी सहायता भी की जा रही है. इससे पुलिस अधिकारी जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं. इससे लोगों को हौसला भी मिल रहा है.
कोरिया में जरुरतमंदों को भोजन दे रही मनेंद्रगढ़ पुलिस
'अनुभूति' अभियान की हो रही सराहना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक करीब 1 हजार से अधिक जिलेवासियों से बात की जा चुकी है. वहीं पुलिस और शहीद परिवार के 150 से अधिक संक्रमित लोगों से बातचीत की गई है. उन्होंने बताया कि बातचीत करने से परिवार को साहस और हिम्मत मिल रही है. इस अभियान से जुड़कर पुलिसकर्मियों को भी अच्छा लग रहा है. वहीं इस अभियान की प्रशंसा भी खूब हो रही है.