ETV Bharat / state

इंटरनेशनल डांस अवार्ड 2023: बिलासपुर की आराध्या ने हासिल किया प्रथम स्थान - इंटरनेशनल डांस अवार्ड 2023

बिलासपुर की आराध्या शुक्ला ने इंटरनेशनल डांस म्यूजिक फेस्टिवल उदयपुर अवॉर्ड 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. Aaradhya shukla secured first position यह अवॉर्ड 5th ऑल इंडिया डांसर एसोसिएशन (AIDA) और कथक आश्रम उदयपुर की तरफ से दिया गया है.international dance award 2023 राजस्थान उदयपुर में सुखाडिया ओडिटोरियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

Aaradhya shukla secured first position
आराध्या ने हासिल किया प्रथम स्थान
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 11:44 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर की बिटिया आराध्या शुक्ला ने इंटरनेशनल डांस म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी कामयाबी से बिलासपुर का नाम रौशन किया है.Aaradhya shukla secured first position इंटरनेशनल डांस म्यूजिक फेस्टिवल उदयपुर अवॉर्ड कार्यकम 2023 में आराध्या शुक्ला ने भरत नाट्यम नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.international dance award 2023 राजस्थान के उदयपुर सुखाडिया ओडिटोरियम में इस अवॉर्ड कार्यक्रम को आयोजित किया गया था.

आराध्या शुक्ला ने किया कमाल: इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित (AIDA) फेस्टिवल के निदेशक डॉ जी रत्नेश बाबू, संध्या मनोज, डॉ चंद्रकला चौधरी, उदयपुर के जिलाधीश महोदय, राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री और महापौर ने अराध्या को सम्मानित किया.

भारतीय बाल संस्कृति सम्मान भी मिला: बिलासपुर के रहने वाली आराध्या शुक्ला 3 वर्ष की उम्र से ही बहुत से मंचों पर भरतनाट्यम नृत्य कला का प्रदर्शन करते आ रही है. महज 8 साल की उम्र में उन्होंने भरतनाट्यम नृत्य में 10 अंतर्राष्ट्रीय और 12 राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त कर लिया था. भारत ओलंपियाड की ओर से भारतीय बाल संस्कृति सम्मान का गौरव भी उन्हें मिला है. टीवी शो इंडियन डांसिंग सुपर स्टार शो में देश में आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कई बड़े मंचों में दिखा चुकीं हैं अपनी प्रतिभा: अक्टूबर 2022 में भिलाई में ऑल इंडिया डांसर एसोसिएशन (AIDA) नटवर गोपीकिशन नेशनल अवॉर्ड में भरतनाट्यम में पहला स्थान प्राप्त किया था. दिसंबर 2022 में दुर्ग में आयोजित नृत्य नरतम नेशनल अवार्ड में आराध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. साथ ही 2022 के दिसंबर में ओडिशा हेरिटेज नेशनल डांस प्रतियोगिता में भी उन्होंने कमाल किया था.

शुक्ला परिवार में खुशी का माहौल: आराध्या शुक्ला बिलासपुर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की कक्षा तीसरी की छात्रा है और बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला और माया शुक्ला की सुपुत्री है. आराध्या की नृत्य शिक्षिका दिव्या चर्तुवेदी और श्वेता नायर ने आराध्या को भरतनाट्यम की शिक्षा दी है. आराध्या के इस शानदार प्रदर्शन से उसके स्कूल के डायरेक्टर ने आराध्या शुक्ला को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. साथ ही शुक्ला परिवार में भी हर्ष का माहौल है.

बिलासपुर: बिलासपुर की बिटिया आराध्या शुक्ला ने इंटरनेशनल डांस म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी कामयाबी से बिलासपुर का नाम रौशन किया है.Aaradhya shukla secured first position इंटरनेशनल डांस म्यूजिक फेस्टिवल उदयपुर अवॉर्ड कार्यकम 2023 में आराध्या शुक्ला ने भरत नाट्यम नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.international dance award 2023 राजस्थान के उदयपुर सुखाडिया ओडिटोरियम में इस अवॉर्ड कार्यक्रम को आयोजित किया गया था.

आराध्या शुक्ला ने किया कमाल: इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित (AIDA) फेस्टिवल के निदेशक डॉ जी रत्नेश बाबू, संध्या मनोज, डॉ चंद्रकला चौधरी, उदयपुर के जिलाधीश महोदय, राजस्थान सरकार के श्रम मंत्री और महापौर ने अराध्या को सम्मानित किया.

भारतीय बाल संस्कृति सम्मान भी मिला: बिलासपुर के रहने वाली आराध्या शुक्ला 3 वर्ष की उम्र से ही बहुत से मंचों पर भरतनाट्यम नृत्य कला का प्रदर्शन करते आ रही है. महज 8 साल की उम्र में उन्होंने भरतनाट्यम नृत्य में 10 अंतर्राष्ट्रीय और 12 राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त कर लिया था. भारत ओलंपियाड की ओर से भारतीय बाल संस्कृति सम्मान का गौरव भी उन्हें मिला है. टीवी शो इंडियन डांसिंग सुपर स्टार शो में देश में आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कई बड़े मंचों में दिखा चुकीं हैं अपनी प्रतिभा: अक्टूबर 2022 में भिलाई में ऑल इंडिया डांसर एसोसिएशन (AIDA) नटवर गोपीकिशन नेशनल अवॉर्ड में भरतनाट्यम में पहला स्थान प्राप्त किया था. दिसंबर 2022 में दुर्ग में आयोजित नृत्य नरतम नेशनल अवार्ड में आराध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. साथ ही 2022 के दिसंबर में ओडिशा हेरिटेज नेशनल डांस प्रतियोगिता में भी उन्होंने कमाल किया था.

शुक्ला परिवार में खुशी का माहौल: आराध्या शुक्ला बिलासपुर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की कक्षा तीसरी की छात्रा है और बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला और माया शुक्ला की सुपुत्री है. आराध्या की नृत्य शिक्षिका दिव्या चर्तुवेदी और श्वेता नायर ने आराध्या को भरतनाट्यम की शिक्षा दी है. आराध्या के इस शानदार प्रदर्शन से उसके स्कूल के डायरेक्टर ने आराध्या शुक्ला को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. साथ ही शुक्ला परिवार में भी हर्ष का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.