बिलासपुर: रतनपुर थाने इलाके में दो युवकों को बीती रात जहरीले सांप ने डस लिया. हॉस्पिटल ले जाने के बजाए परिजन बैगा को बुलाकर युवकों की झाड़-फूंक कराने लगे. झाड़-फूंक के कारण दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद में उन्हें रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने एक को मृत घोषित किया, वहीं दूसरे को इलाज के लिए गंभीर स्थिति में बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया है.
रहस्यमयी तरीके से लड़की की मौत, खाना बनाते वक्त हुई थी बेहोश
जहरीले सर्प के काटने से एक की मौत
रतनपुर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कोर्राम सलखा गांव का रहना वाला है, जिसके यहां उसका रिश्तेदार सूरज कोर्राम आया हुआ था. रात में दोनों खाना खाकर कमरे में सोने चले गए. जमीन पर सो रहे राजेश और सूरज को रात में सांप ने डस लिया. जानकारी मिलन के बाद परिजन डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए झाड़-फूंक कराते रहे.
छत्तीसगढ़ लौटते वक्त सड़क हादसे में हुई थी मजदूर दंपति की मौत, चाचा को सौंपे गए बच्चे
मामले की जांच में जुटी पुलिस
रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स के मुताबिक दोनों को झाड़-फूंक कराने की बजाय अस्पताल लेकर आते, तो शायद राजेश कोर्राम को बचाया जा सकता था, लेकिन इलाज में देर होने की वजह से उसकी मौत हो गई. फिलहाल गणेशपुर के रहने वाे सूरज कोर्राम का प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति में बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.