बिलासपुर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मन्नू चौक में शनिवार रात एक नकाबपोश युवक ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के गोदाम में लगा दी. आगजनी की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. आगजनी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. करीब 15 लाख रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.
आग लगने के बाद कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. टीम आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही. सुबह तक आग पर काबू पाया गया. आगजनी की इस घटना में गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जल कर खाक हो गया है. आरोपी ने गोदाम के बाहर खड़ी पिकअप को भी आग के हवाले कर दिया.
बीच सड़क पर चाकूबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
आरोपी युवक सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक चेहरे को ढक कर गेट के अंदर आया. जिस ओर कैमरा लगा था उसके तार को काट कर बाहर चला गया.आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला यह नहीं जानता था कि दूसरे तरफ एक और कैमरा लगा है. विधायक सौरभ सिंह के परिवार ने इस गोदाम को बारदाने के लिए किराए में देकर रखा था. शनिवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटी हुई है.