बिलासपुरः इन दिनों ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर क्राइम के तहत लोग ठगी का शिकार भी होते जा रहे हैं. पेंड्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक वकील ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गये हैं. वकील ने समूह लोन के लिए फार्म भरा था. तभी एक व्यक्ति का लोन के संबंध में फोन आया. आरोपी ने वकील को बातों में फंसाकर गूगल पे और फोन पे के माध्यम से खाते से 27 हजार 750 रुपए उड़ा लिए. वकील को ठगे जाने का अहसास हुआ तो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
एक फोन कॉल और खाते से पैसे गायब
मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले वकील पुष्पेंद्र कुमार वैश्य की है. पीड़ित अपने रिश्तेदार से मिलने गौरेला आया था. जहां उसे रिश्तेदार बेनीराम ने बताया कि वो आज ही समूह वाला लोन लेने के लिए फार्म भरा है. वहीं बेनीराम के पास किसी अज्ञात का फोन आया. तभी उसने बेनीराम से पूछा तुम्हारे पास कोई गूगल पे चलाता हो तो मेरी उससे बात करा दो. वहीं बनीराम अपने रिश्तेदार वकील को फोन दे देता है. आरोपी वकील से कहता है कि आपके अकाउंट में 30 हजार रुपए भेज रहा हूं, आप निकाल कर दे देना.
पढ़ें- साइबर क्राइम: साइकिल यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक कर रही पुलिस
वकील हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार
वकील के मोबाइल नंबर पर Hii.. का मैसेज आया. जिसके बाद उसके कहे अनुसार Happy new year का मैसेज लिखकर भेजा. उसके बाद बोला गया कि यूपीआई कोड आपके व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं. आरोपी के कहे अनुसार वकील करता गया फिर आरोपी बोला आपके अकाउंट में 27 हजार चला गया है. तभी वकील का रिश्तेदार बेनी राम बोला कि मेरा पैसा एटीएम से निकालकर दे दो. वकील जब एटीएम से पैसा निकालने गया तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित के खाते से एक बार 20 हजार और दूसरी बार 7 हजार 750 रुपए निकाल लिया गया था. पीड़ित को जब अहसास हुआ तो वो थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने अपराध का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.