बिलासपुर : बिल्हा में एक मेटाडोर बेकाबू होकर मनियारी नदी में गिर गई. हादसे में 7 दिन की मासूम की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है.
ये हादसा बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ताला गांव में हुआ. इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोग मेटाडोर में मौजूद थे, जिनमें 6 बच्चे, 4 महिलाएं और एक पुरूष ड्राइवर था, जो सरगांव के समीप करही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें- धान से भरे ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवक गंभीर
हादसे की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को बाहर निकाला गया. हादसे में एक महिला गाड़ी के नीचे दब गई थी, जिसे मशीन के जरिए बाहर निकाला गया. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं 7 दिन के एक बच्ची का रात में पता नहीं चल पाया. सुबह जब दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को बाहर निकाला गया तब जाकर बच्ची का शव बरामद हुआ.