बिलासपुर: शहर की प्रतिष्ठित एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉक्टर अल्का रहालकर के आत्महत्या की खबर सामने आई है. उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन ही खुदकुशी कर ली. पुलिस को उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
राजनांदगांव: रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
डिप्रेशन में थी डॉक्टर
शहर के एक निजी अस्पताल की एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ अल्का रहालकर के सुसाइड की खबर से शहर में लोग आश्चर्य चकित है. सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक महिला डॉक्टर के पति की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी. बताया जा रहा है कि जिसके वजह से डॉक्टर डिप्रेशन में थी. लोग कायस लगा रहें हैं कि इसी के चलते डॉक्टर ने ये आत्मघाती कदम उठाया होगा.
कवर्धा: रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी 25 दिन से क्वॉरेंटाइन में युवक, दी आत्महत्या की चेतावनी
पुलिस को मिला सुसाइट नोट
पुलिस के मुताबिक मौके से बरामद सुसाइड नोट में डॉक्टर ने किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने की बात लिखी है. सुसाइड नोट में उन्होंने किसी को भी अपने इस कदम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर डॉक्टर के इस कदम उठाने के पीछे क्या वजह थी.