बिलासपुर: शहर में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शहर में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे ही शुक्रवार शाम को एक कार ने सड़क किनारे जूते सिल रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी, जिसके बाद आनन-फानन में युवक को गंभीर हालात में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पीड़ित का इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार सिम्स की ओर से आ रही थी, तभी अचानक देखते ही देखते डिवाइडर से जा टकराई और युवक को टक्कर मार मार दी. बताया जा रहा है कि युवक का नाम जीतू है, जो फिलहाल सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कार ड्राइवर हादसे के बाद फरार
बता दें कि घटना के तुरंत बाद कार ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं दुर्घनाग्रस्त कार को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और मामले की जांच में जुटी है.