बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सीपत थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के नाम पर एक तांत्रिक बाबा ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं बाबा ने उसे किराये के मकान में रखकर इलाज करने की बात कही. साथ ही महीनों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. शिकायत के बाद बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीपत थाना क्षेत्र के तांत्रिक बाबा शाकिर अंसारी उर्फ खब्बू मौलवी पर झाड़-फूंक का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. आरोपी नाबालिग बच्ची के परिवार को पागल कर देने की धमकी भी देता था. महीनों शारीरिक शोषण के बाद नाबलिग ने परेशान होकर परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, आरोपी तीन साल बाद झारखंड से गिरफ्तार
किराये के मकान में दुष्कर्म की वारदात
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार मुंगेली का रहने वाला है. इनकी 15 साल की बच्ची की तबीयत अक्सर खराब रहती थी. डॉक्टर से इलाज कराने की जगह परिजन उसे बालोद के तांत्रिक शाकिर अंसारी के पास ले गए. कुछ दिनों तक इलाज के बाद तांत्रिक ने परिजनों को लूथरा लेकर आने की बात कही. इस दौरान बाबा ने बच्ची को अपने साथ रखकर इलाज करने की बात कही, जिसपर परिजन राजी हो गए. इसके बाद आरोपी किराये के मकान में नाबालिग को रख उसका शोषण कर रहा था.
बाबा बंद कमरे में करता था इलाज
परिजनों के मुताबिक आरोपी बाबा नाबालिग को बंद कमरे में ले जाकर इलाज करता था. परिजनों को इसी दौरान संदेह हुआ था, लेकिन भय की वजह से उन्होंने कुछ नहीं कहा. बाद में जब नाबालिग ने आप बीती बताई, तो उन्होंने बिना देर किए पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.