बिलासपुर: मस्तूरी पुलिस लगातार अवैध महुआ शराब बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल इस पर कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं. थाना प्रभारी फैजुल शाह ने अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए इलाके में मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पाराघाट खार गांव में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई की, जिसमें राशि पॉवर प्लांट के पास आरोपी प्रशांत बंजारे के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.
शराब के मुद्दे पर मचा बवाल, सरकार-विपक्ष आमने-सामने
वहीं शराब बिक्री से कमाए गए 1600 रुपए को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.