बिलासपुर : 73वें गणतंत्र दिवस पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय (Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay hoisted flag in Bilaspur) ने बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वचन करने में उन्होंने काफी हड़बड़ी दिखाई. उन्होंने तीन पेज का संदेश ही छोड़ दिया.
सीएम का संदेश पढ़ने के दौरान कीं कई गलतियां
गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. कोरोना वारियर्स स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजन को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये. विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते समय कई गलतियां कीं. संदेश पढ़ते समय वे कई बार अटक रहे थे. साथ ही कई शब्दों का उच्चारण भी सही नहीं रहा.
minister Incharge TS Singhdev hoisted flag in Kawardha : कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ध्वजारोहण
बोले नेताजी-कोई पेज नहीं छोड़ा, सभी पढ़े
संसदीय सचिव संदेश पढ़ने और प्रोग्राम के लिए इतने उत्साहित रहे कि दूसरे नंबर, चौथे, पांचवें पेज को पढ़ना ही छोड़ दिया. वहीं इस मामले में संसदीय सचिव ने कहा कि उन्होंने कोई भी पेज नहीं छोड़ा है. सभी पढ़े हैं, लेकिन इस मामले में मंच पर उपस्थित अधिकारी, नेताओं के साथ ही ग्राउंड में मौजूद कई आम लोगों के बीच संसदीय सचिव की इस गलती की चर्चा चलती रही. जबकि नेता जी ने अपनी गलती नहीं मानी और सभी पन्नों को पढ़ने का दावा करते रहे.