बिलासपुर: कर्रा गांव का बुजुर्ग ग्रामीण जलाऊ लकड़ी लेने के लिए खुटाघाट जंगल गया हुआ था. जहां से वह एक बोरा लकड़ी लेकर लौट रहा था. इस दौरान रतनपुर-बिलासपुर मार्ग पर निर्माण कार्य में लगे ग्रेडर वाहन में दबने से उसकी मौत हो गई.
इसके विरोध में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की. वहीं कंपनी में मृतक के बेटे को नौकरी देने की मांग की. रतनपुर पुलिस की समझाइश के बाद भी उन्होंने शव को उठाने नहीं दिया.
एक लाख रुपए मुआवजे और नौकरी की मांग पर अड़े रहे. इस पर सड़क निर्माण के ठेकेदार के व्यक्ति ने मुआवजा और कंपनी में नौकरी देने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला.