बिलासपुर : मजदूरों की प्रदेश वापसी के साथ ही छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. बुधवार की देर शाम बिलासपुर में भी कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें चार तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक मरीज मस्तूरी का रहने वाला है. जिले में पॉजिटिव पाए गए सभी मजदूर दूसरे राज्यों वापस लौटे हैं, जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. इन मजदूरों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई. रिपोर्ट में 5 मजदूर पॉजिटिव आए हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक 126 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 67 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बुधवार की सुबह राजनांदगांव में 1, सरगुजा जिले में 1, रायगढ़ जिले में 3, बालोद जिले में 2 और बलौदाबाजार में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं गुरुवार को प्रदेश में 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
बिलासपुर में मिले 5 नए पॉजिटिव केस
बुधवार को बिलासपुर के तखतपुर और मस्तूरी क्षेत्र से 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बिलासपुर में लंबे गैप के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. इससे पहले एक मरीज की पुष्टि हुई थी, जो पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है. वहीं जिले में बुधवार को बढ़े मरीजों की संख्या को देखते हुए एक बार फिर प्रशासन अलर्ट हो चुका है.
गुरुवार को कांकेर से एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जो जिले का पहला मामला है. कांकेर में पॉजिटिव मिला युवक दुर्गुकोंदल विकासखंड के कलंगपुरी गांव का रहने वाला है.
पढ़ें: कांकेर में मिला कोरोना का पहला मरीज, प्रदेश में अब 57 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल मामले
- पॉजिटिव केस- 126
- ठीक होने वाले मरीजों की संख्या-59
- एक्टिव केस- 67
छत्तीसगढ़ में कोरोना के जिलेवार एक्टिव पॉजिटिव केस
- बालोद -14
- जांजगीर-चांपा - 14
- बलौदाबाजार - 8
- बिलासपुर - 5
- राजनांदगांव - 9
- रायगढ़ - 5
- कवर्धा - 2
- अंबिकापुर - 4
- कोरबा -1
- मुंगेली -1
- गरियाबंद (राजिम) - 1
- कोरिया - 1
- सूरजपुर -1
- कांकेर - 1
- रायपुर - 1