ETV Bharat / state

बिलासपुर: सरवानी में मासूम का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

चकरभाटा के सरवानी गांव में अरपा नदी में एक 5 महीने के मासूम का शव मिला है. पुलिस ने पंचनामा के बाद मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 5:26 PM IST

Newborn-Baby-Dead body-found
नवजात का शव मिलने से सनसनी

बिलासपुर: चकरभाटा इलाके में 5 महीने के एक मासूम का शव मिला है. सरवानी से होकर बहने वाली अरपा नदी में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह शव को बहते हुए देखा था. लगभग चार-पांच माहीने के बच्चे की लाश गलने की स्थिति में है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरपंच ने बच्चे की लाश देखने के बाद इसकी खबर चकरभाटा पुलिस को भेजी. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस सरवानी गांव पहुंची और किसी तरह नवजात की लाश को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.

मासूम का शव मिलने से सनसनी

फिलहाल पुलिस ने पंचनामा के बाद नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से भी पूछताछ की ग्रामीणों ने बताया कि नदी के दूसरे छोर पर मस्तूरी विकासखंड के गांव हैं. नदी में मिली लाश के मामले में चकरभाटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: बीजापुर: पुलिस जवान पर जानलेवा हमला, घटना में नक्सलियों की संलिप्तता से SP का इंकार

समझनी होगी जिम्मेदारी

हाल के कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में नवजात के शव और लावारिस नवजात मिले हैं. कई मामलों में देखा जाता है कि नवजात को सूनसान इलाकों में लावारिस छोड़ दिया जाता है. जो मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत है. कई बार ऐसे मामलों में नवजात की मौत हो जाती है. प्रदेश भर में ऐसी संस्थाएं संचालित हैं जो नवजात और अनाथ बच्चों को पालते हैं. ऐसे में लोगों को इस ओर जागरूक होने की जरूरत है. लोग कभी भी इन संस्थाओं की मदद ले सकते हैं.

प्रदेश में हुई अन्य घटनाएं

जून महीने में बलौदाबाजार में पुरगांव नहर में बच्चे का शव तैरता हुआ मिला था. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. 10 सितंबर को सरगुजा के उड़मकेला गांव में खेत में एक नवजात बच्ची मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

बिलासपुर: चकरभाटा इलाके में 5 महीने के एक मासूम का शव मिला है. सरवानी से होकर बहने वाली अरपा नदी में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह शव को बहते हुए देखा था. लगभग चार-पांच माहीने के बच्चे की लाश गलने की स्थिति में है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. सरपंच ने बच्चे की लाश देखने के बाद इसकी खबर चकरभाटा पुलिस को भेजी. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस सरवानी गांव पहुंची और किसी तरह नवजात की लाश को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.

मासूम का शव मिलने से सनसनी

फिलहाल पुलिस ने पंचनामा के बाद नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से भी पूछताछ की ग्रामीणों ने बताया कि नदी के दूसरे छोर पर मस्तूरी विकासखंड के गांव हैं. नदी में मिली लाश के मामले में चकरभाटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: बीजापुर: पुलिस जवान पर जानलेवा हमला, घटना में नक्सलियों की संलिप्तता से SP का इंकार

समझनी होगी जिम्मेदारी

हाल के कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में नवजात के शव और लावारिस नवजात मिले हैं. कई मामलों में देखा जाता है कि नवजात को सूनसान इलाकों में लावारिस छोड़ दिया जाता है. जो मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत है. कई बार ऐसे मामलों में नवजात की मौत हो जाती है. प्रदेश भर में ऐसी संस्थाएं संचालित हैं जो नवजात और अनाथ बच्चों को पालते हैं. ऐसे में लोगों को इस ओर जागरूक होने की जरूरत है. लोग कभी भी इन संस्थाओं की मदद ले सकते हैं.

प्रदेश में हुई अन्य घटनाएं

जून महीने में बलौदाबाजार में पुरगांव नहर में बच्चे का शव तैरता हुआ मिला था. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. 10 सितंबर को सरगुजा के उड़मकेला गांव में खेत में एक नवजात बच्ची मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बच्ची को सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.