बिलासपुर: राज्य में हो रहे नशे के व्यापार के खिलाफ विभिन्न स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों के पास से 6 हजार नगदी रकम सहित इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक लाख रुपए से अधिक की अफीम बरामद की है.
बिलासपुर पुलिस लगातार नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रही है, जिसमें बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर बीते कुछ दिनों से लगातार नशा संबंधित व्यापारों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार क्षेत्र के थानों में मौजूद पुलिस कार्रवाई भी कर रहे हैं. इसी तारतम्य में सिरगिट्टी पुलिस को इंडस्ट्रियल एरिया में अफीम जैसे मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री की सूचना मिली थी.
पढ़ें- सरगुजा: 52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त
जिसपर सिरगिट्टी पुलिस ने टीम बनाकर चेक डेम के पास रेड की कार्रवाई कर पांच आरोपियों को पकड़ा था, जिनकी तलाशी लेने पर अफीम भी बरामद की गई. तो वहीं सरगना जगतार सिंह के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 100 ग्राम का वजन बरामद किया गया.