गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला के मुख्यमार्ग पर स्थित ज्वेलर्स शॉप में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. सीसीटीवी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. 2 बाइक सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां पर 21 जनवरी को अमरकंटक रोड पर स्थित श्री जमुना ज्वेलर्स में चोरी की वारदात हुई थी. दोपहर 4 बजे के आसपास दो महिलाएं चांदी की पायल लेने आई और पायल देख कर एक जोड़ी पायल पसंद करके चली गईं. इस दौरान दुकान का संचालक अमित सोनी का 17 साल का बेटा दुकान में बैठा था, लेकिन जब उसने बाकी बची हुई पायल की गिनती की तो उसमे 9 जोड़ी पायल कम मिले.
पढ़ें-कवर्धा: किसान से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बारीकी से देखने पर पता चला कि जो महिलाएं दुकान में पायल लेने आई थी, उन्होंने धीरे-धीरे पायल की चोरी की और भाग गई. खोजबीन करने पर महिलाएं तहसील चौक के पास मिली. कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पायल वापस दे दी. दुकानदार ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दुकान संचालक से रिपोर्ट दर्ज कराई थी.