बिलासपुर: शहर में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बिलासपुर के सरकंडा थाना पुलिस ने 4 चोरों को 7 बाइक और 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, सरकंडा थाना क्षेत्र में कुछ लोग चोरी के मोबाइल और बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे. थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने सूचना इसकी सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई कर चोरों को दबोचा है. चोरों को पास से बरामद बाइक और मोबाइल की कीमत करीब 4,50,000 रूपए है.
पुलिस ने जो बाइकें जब्त की हैं उसमें एक आर वन-5 भी है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनका नाम शनी उर्फ मयंक सूर्यवंशी, लखन सूर्यवंशी, संतोष साहू है. विकाश क्षत्री नाम के शख्स के घर में 7 तारीख को चोरी की थी. विकास की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा ने आरोपियों पर कार्रवाई की है.
'बचपन का प्यार' फेम सहदेव की लक्जरी लाइफ, जुहू बीच पर Chill करता नजर आया
विकास के घर चोरी करने वालों में से एक आरोपी अनिल सूर्यवंशी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. साथ ही मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर चिंगराज पारा सरकंडा निवासी संतोष साहू को चोरी की मोटर साईकल बेचते हुए पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस ने आरोपी के पास एक ड्रीम होंडा बाइक जब्त किया है. मोटर साईकल के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी कोई कागजात नहीं दिखा पाया था. बाइक करीब 15 दिन पहले सिम्स अस्पताल से चोरी की गई थी. बारीकी से पूछताछ करने पर चोरी की और चार बाइक को अलग अलग स्थानों से बरामद किया गया है.