बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र के लुथरा में कुछ लोग सागौन नर्सरी की झाड़ियों में फड़ जमाकर जुआ खेल रहे थे. इसी बीच पुलिस ने दबिश देकर 4 जुआरियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल और 4000 रुपए जब्त किए गए हैं. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल मामला सीपत थाना क्षेत्र के लुथरा गांव का है, जहां लगातार जुआ खेलने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. जुआरियों की एक्टिविटीज़ पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता अपनी टीम के साथ लंबे समय से नजर बनाए हुए थे. इसी कड़ी में मुखबिर ने इलाके में चल रहे जुए की सूचना पुलिस को दी और बताया कि लुथरा के सागौन नर्सरी में मोटरसाइकिल से कुछ लोग पहुंचे हुए हैं और जुआ खेल रहे हैं. पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल टीम बनाकर मौके पर रवाना किया गया, जहां पुलिस को आता देख जुआरिओं ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है.
![Sipat Police Station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8988355_thumbanil_3x2_bsp.jpg)
पढ़ें- राइस मिल संचालक के पास से अवैध इमारती लकड़ी जब्त, वन विभाग की कार्रवाई
पकड़े गए 4 आरोपियों के नाम -
- शेख सफर, उम्र 37 साल, लुथरा निवासी.
- मनोहर सिंह नेताम, उम्र 37 साल, उतरदा (कोरबा) निवासी.
- समीद खान, उम्र 40 साल, बलौदा (जांजगीर-चांपा) निवासी.
- रोशन जायसवाल, उम्र 47 साल, धनियां (सीपत) निवासी.