बिलासपुर: तखतपुर में सबसे व्यस्त माने जाने वाले ऑफिस जनपद पंचायत में एक साथ कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. इनमें जनपद पंचायत तखतपुर में मनरेगा शाखा के लेखापाल (युवती), तकनीकी सहायक (पुरुष), समाज शिक्षक संगठक (पुरुष) व तकनीकी सहायक प्रधानमंत्री योजना की (युवती) कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद
एक साथ इतने वरिष्ठ पद पर आसीन कर्मचारी क्वॉरेंटाइन होने से गांवों के जरूरी सरकारी काम अटकने की आशंका बनी हुई है. अब तखतपुर स्वास्थ्य विभाग पूरे तखतपुर जनपद कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी का सैंपल जांच के लिए कलेक्ट कर रही है. वहीं जनपद के सभी कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सरपंच और सचिव को भी क्वॉरेंटाइन होने को कहा गया है, जिससे पंचायतस्तर के भी कई कार्यों पर प्रभाव पड़ सकता है. तखतपुर क्षेत्र से ग्रामीण जनपद मुख्यालय किसी न किसी काम से पहुंचते है. इसके चलते मुख्यालय में भी ऐसे लोगों से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
तखतपुर जनपद पंचायत में संक्रमित अधिकारी और स्टाफ जिन शाखाओं में काम कर रहे थे, वहां हर रोज कई लोगों का आना जाना होता है. अब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच शुरू करने की तैयारी कर रहा हैं मनरेगा के इस शाखा में प्रतिदिन 121 पंचायतों के रोजगार सहायकों व सरपंचों का आना जाना रहता है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस ने तेजी से अपना पैर पसारा है. मार्च से सितंबर तक कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 से एक लाख तक पहुंच गई है. शनिवार को मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 2 हजार 416 हो गई है. प्रदेश में शनिवार को कुल 3 हजार 896 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इसके अलावा 3 हजार 187 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक कुल 817 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 30 हजार 689 पहुंच गई है.