गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: नवनिर्मित जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है. जिले में सोमवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए. एडिशनल कलेक्टर IAS अजीत बसंत के ड्राइवर और गनमैन, पेंड्रा रोड के SDM के ड्राइवर सहित पेण्ड्रा थाना के एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया है. फिलहाल सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड- 19 अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है.
देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन भी काफी गम्भीर है. एहतियातन रोजाना कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. शासकीय विभागों के कर्मचारियों का भी लगातार टेस्ट किया जा रहा है. सोमवार को आई रिपोर्ट में फिर 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक्टिव केसों की संख्या हुई 20
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अबतक कोरोना के 30 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 10 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. सोमवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है. अभी फिलहाल 16 मरीजों का इलाज कोरबा के कोविड-19 अस्पताल में जारी है. सोमवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए कहां भेजा जा रहा है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. नए मरीजों की भी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए कलेक्टर को जानकारी दे दी गई है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या में इजाफा, बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 7,600 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4,644 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. सोमवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 2600 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में जारी है. कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.