ETV Bharat / state

263वीं गुरु घासीदास जयंती का आयोजन, नंद कुमार बघेल रहे मौजूद

बिलासपुर के सकरी में गुरु घासीदास बाबा जी की 263वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि नंद कुमार बघेल मौजूद रहे.

263 Guru Ghasidas Jayanti organized
263वी गुरु घासीदास जयंती का आयोजन
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 10:02 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति-जनजाति अल्पसंख्यक महासंघ छत्तीसगढ़ की ओर से गायत्री मंदिर सकरी में "पूज्य सन्त गुरु घासीदास बाबा जी की 263वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह के मुख्य अतिथि नन्दकुमार बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सोम संगठन, कार्यक्रम के अध्यक्ष डा बसन्त पहारे कांग्रेस नेता एवं विशिष्ट अतिथि श्याम मूरत कौशिक प्रदेश संयोजक पिछड़ा वर्ग अजा-अजजा अल्प संख्यक महासंघ छत्तीसगढ़ और अन्य मौजूद रहे.

263 Guru Ghasidas Jayanti organized
263वी गुरु घासीदास जयंती का आयोजन

वहीं मुख्य अतिथि नंद कुमार बघेल ने कहा कि 85% SC,ST,OBC समाज सन्त गुरु घासीदास बाबा जी से प्रेरणा लेकर सारे भेदभाव भूलकर एकजुट होकर तथा शासन सत्ता में बैठे हैं.

263 Guru Ghasidas Jayanti organized
263वी गुरु घासीदास जयंती का आयोजन
देश में संविधान व आरक्षण के खिलाफ चल रहे षड़यंत्र को सफल न होने दें. इसके लिए महासंघ पूरे प्रदेश में बैठक और सम्मेलन के माध्यम से अभियान चलाए, केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए नए कानून CAA और NRC का विरोध करें क्योंकि ये संविधान के खिलाफ है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति-जनजाति अल्पसंख्यक महासंघ छत्तीसगढ़ की ओर से गायत्री मंदिर सकरी में "पूज्य सन्त गुरु घासीदास बाबा जी की 263वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह के मुख्य अतिथि नन्दकुमार बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सोम संगठन, कार्यक्रम के अध्यक्ष डा बसन्त पहारे कांग्रेस नेता एवं विशिष्ट अतिथि श्याम मूरत कौशिक प्रदेश संयोजक पिछड़ा वर्ग अजा-अजजा अल्प संख्यक महासंघ छत्तीसगढ़ और अन्य मौजूद रहे.

263 Guru Ghasidas Jayanti organized
263वी गुरु घासीदास जयंती का आयोजन

वहीं मुख्य अतिथि नंद कुमार बघेल ने कहा कि 85% SC,ST,OBC समाज सन्त गुरु घासीदास बाबा जी से प्रेरणा लेकर सारे भेदभाव भूलकर एकजुट होकर तथा शासन सत्ता में बैठे हैं.

263 Guru Ghasidas Jayanti organized
263वी गुरु घासीदास जयंती का आयोजन
देश में संविधान व आरक्षण के खिलाफ चल रहे षड़यंत्र को सफल न होने दें. इसके लिए महासंघ पूरे प्रदेश में बैठक और सम्मेलन के माध्यम से अभियान चलाए, केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए नए कानून CAA और NRC का विरोध करें क्योंकि ये संविधान के खिलाफ है.
Intro:छ्ग पिछड़ा वर्ग अनु.जा.जन जा अल्प स महासंघ छत्तीसगढ़ के द्वारा गायत्री मंदिर सकरी मे 2019की "पूज्य सन्त गुरु घासीदास बाबा जी की 263वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया! Body: समारोह के मुख्य अतिथि मा. श्री नन्दकुमार बघेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सोम संगठन (ना. मुख्यमंत्री के पिता जी) कार्यक्रम के अध्यक्ष डा बसन्त पहारे कांग्रेस नेता एवं विशिष्ट अतिथि श्याम मूरत कौशिक प्रदेश संयोजक पिछड़ा वर्ग अनु.जा.जन जा अल्प स महासंघ छत्तीसगढ़, श्री मती पायल सुदीप सोनी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जगदीश कौशिक पूर्व अध्यक्ष बोदरी नगर पंचायत, सगुन वर्मा अध्यक्ष obc महासंघ, दुर्गा प्रसाद कौशिक सरक्षक महासंघ, लवकुश साहू प्रवक्ता महासंघ,तामेश्वर साहू प्रदेश महामंत्री महासंघ नारायण प्रसाद पाली संयोजक संयुक्त सामाजिक सेवा संस्थान श्री मती रामकुवर सेन्द्राम कांग्रेस नेत्री, संत कुमार नेताम प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी प्रकोष्ठ महासंघ, हिन्साराम निर्मलकर अध्यक्ष रजक समाज तखतपुर,सुरेश टन्डन पार्षद वार्ड 3बिलासपुर अश्वनी कुर्रे उपाध्यक्ष महासंघ, डा हामिद खान सलाहकार महासंघ,हेमचन्द मिरी बसपा नेता एवं श्रीमती संगीता कौशिक जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुर्मी समाज जि बिलासपुर उपस्थित रहे! मुख्य अतिथि नन्दकुमार बघेल ने कहा कि 85%scstobc &min समाज सन्त गुरु घासीदास बाबा जी से प्रेरणा लेकर सारे भेदभाव भूलकर एक जूट होवे तथा शासन सत्ता मे बैठे साथ ही इस देश में संविधान व आरक्षण के खिलाफ चल रहे सडन्त्र को सफ़ल न होने दे इसके लिए महासंघ पूरे प्रदेश में बैठक सम्मेलन आदि के माध्यम से अभियान चलाए, केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून caa और nrc का विरोध करे क्योकि ये संविधान के विरुद्ध है! कार्यक्रम को श्याम मूरत कौशिक, जगदीश कौशिक, श्रीमती पायल सुदीप सोनी, श्रीमती रामकुवर सेन्द्राम, श्री मती जयंती रत्नाकर,तामेश्वर साहू, दुर्गा प्रसाद कौशिक, नारायण प्रसाद पाली, सन्जीत बर्मन, हिन्साराम निरमलकर, सन्तकुमार नेताम,कौशल कौशिक, लवकुश साहू,शिव सारथी ,सुभाष बन्जारे जयप्रकाश सिन्गरोल ,एस बनर्जी ने भी सम्बोधित किया Conclusion: आयोजन को सफ़ल बनाने मे बृजमोहन कौशिक, डीकेश डहरिया, डाकेश्वर कौशिक, रामकुमार कौशिक, संतोष कौशिक, एस कोशले, नारायण अहिलवाल, राजेश्वरी कौशिक, राममूरत कौशिक, हरीराम कौशिक, गणेश कौशिक, नर्मदा कौशिक, जयप्रकाश कौशिक, परस कश्यप, सुकदेव कौशिक, अरविन्द कौशिक, कातिक राम सिन्गरोल, पुष्पा वर्मा का विशेष सहयोग रहा बैठक में यह फैसला लिया गया कि महासंघ के मुख्य सरक्षक श्री नन्दकुमार बघेल के मार्गदर्शन मे पूरे प्रदेश में सभी प्रकोष्ठॊ का गठन कर महासंघ के उद्देश्य "सेवा, शिक्षा, संगठन, संघर्ष, त्याग एवं प्रेम " कॊ प्रचारित करने हेतु अभियान चलाया जाएगा ।
श्याम मूरत कौशिक प्रदेश संयोजक पिछड़ा वर्ग अनु.जा.जन जा अल्प स महासंघ छत्तीसगढ़
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर ।
Last Updated : Jan 1, 2020, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.