ETV Bharat / state

बिलासपुर : चाइनीज हैलोजन फटा, 250 से ज्यादा लोगों की आंखों में तेज जलन

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 8:33 PM IST

चाइनीज हैलोजन के फटने से 250 से ज्यादा लोगों की आंखों में तेज जलन की समस्या शुरू हो गई है, जिसके बाद 27 लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया है.

people suffer from Chinese halogen explosion in bilaspur
लोगों की आंखो में तेज जलन

बिलासपुर : पंधि और देवरी गांव में चाइनीज हैलोजन फटने से लोगों के आंखों में तेज जलन शुरू हो गई है. घटना में पीड़ितों की संख्या ज्यादा होने पर बिलासपुर से मेडिकल टीम गांव भेजी गई. जहां सभी पीड़ितों का आंखों की जांच की गई. वहीं 27 गंभीर लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया है.

लोगों की आंखो में तेज जलन

गुरूवार रात पंधि और देवरी गांव में नवधा रामायण के दौरान वहां लगा चाइनीज हैलोजन में पानी पड़ने से वह फट गया. हैलोजन में भरा हानिकार गैस वहां बैठे लोगों की आंखों में चला गया. जिससे लोगों की आंखों में थोड़ी जलन होनी शुरू हो गई. सुबह होते तक ये जलन तेज होने लगी. पीड़ितों को संख्या देख बिलासपुर से मेडिकल की टीम बुलाई गई. 250 से ज्यादा लोगों के आंखों की जांच की गई, जिसके बाद गंभीर रुप से पीड़ित 27 लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया.

मामले में डॉक्टर का कहना है कि हानिकारक गैस की वजह से लोगों के आंखों में जलन होने लगी है. गंभीर मरीजो का इलाज जारी है. फिलहाल सभी मरीजों को स्टेबल कंडीसन में लाने का प्रयास किया जा रहा है. वही मरीजों का जरूरी चेकअप भी किया जा रहा है.

बिलासपुर : पंधि और देवरी गांव में चाइनीज हैलोजन फटने से लोगों के आंखों में तेज जलन शुरू हो गई है. घटना में पीड़ितों की संख्या ज्यादा होने पर बिलासपुर से मेडिकल टीम गांव भेजी गई. जहां सभी पीड़ितों का आंखों की जांच की गई. वहीं 27 गंभीर लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया है.

लोगों की आंखो में तेज जलन

गुरूवार रात पंधि और देवरी गांव में नवधा रामायण के दौरान वहां लगा चाइनीज हैलोजन में पानी पड़ने से वह फट गया. हैलोजन में भरा हानिकार गैस वहां बैठे लोगों की आंखों में चला गया. जिससे लोगों की आंखों में थोड़ी जलन होनी शुरू हो गई. सुबह होते तक ये जलन तेज होने लगी. पीड़ितों को संख्या देख बिलासपुर से मेडिकल की टीम बुलाई गई. 250 से ज्यादा लोगों के आंखों की जांच की गई, जिसके बाद गंभीर रुप से पीड़ित 27 लोगों को सिम्स में भर्ती कराया गया.

मामले में डॉक्टर का कहना है कि हानिकारक गैस की वजह से लोगों के आंखों में जलन होने लगी है. गंभीर मरीजो का इलाज जारी है. फिलहाल सभी मरीजों को स्टेबल कंडीसन में लाने का प्रयास किया जा रहा है. वही मरीजों का जरूरी चेकअप भी किया जा रहा है.

Intro:बिलासपुर जिले के पंधि देवरी गाँव में चाइनीस हैलोजन के फटने से लोगों के आंख में तेज जलन और दर्द का मामला सामने आया है। Body:दरअसल बीती रात पंधि देवरी गांव में नवधा रामायण सुनते वक्त वहां, पंडाल में लगे हुए चाइनीस हैलोजन में पानी पड़ने के कारण वह धमाके से फट गया। जिससे हैलोजन में भरा हुआ हानिकारक गैस वहां मौजूद लोगों के आंख में चला गया। जिससे लोगों के आंख में थोड़ी जलन की शिकायत हुई लेकिन आज सुबह होते ही गांव के लोगों की आंख में तीखी जलन और तेज दर्द की समस्या होने लगी। इस घटना से पीड़ित लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण आनन-फानन में एक मेडिकल टीम बिलासपुर से गाँव भेजा गया।जिन्होंने ढाई सौ से अधिक लोगों की आखों की चेकिंग की जिसके बाद गंभीर रूप से पीड़ित 27 लोगों सिम्स लाया गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
Conclusion:इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि यह समस्या चाइनीस हैलोजन में भरे हुए हानिकारक गैस के लोगों के हाथ में जाने से हुआ है सभी गंभीर मरीजों का इलाज शुरू किया जा चुका है। अभी मरीजो को स्टेबल कंडीसन में लाया जा रहा है। इसके बाद सभी जरूरी चेकअप के बाद मरीजो का सम्पूर्ण इलाज किया जाएगा। मरीजो को जल्द से जल्द इनको राहत मिल जाएगा।

बाईट 1 पवन कुमार वस्त्रकार( मरीज)
बाईट 2 डॉ विवेक शर्मा( डिप्टी मेडिकल suprident सिम्स)
संजय यादव बिलासपुर
Last Updated : Dec 27, 2019, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.