ETV Bharat / state

बिलासपुर: 25 फीट गदाधारी गणेश मूर्ति बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र - संस्कारधानी बिलासपुर

बिलासपुर की 25 फीट गदाधारी गणेश मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गयी है. जिसके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है.

बिलासपुर के गदाधारी गणेश
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 9:31 PM IST

बिलासपुर: संस्कारधानी बिलासपुर में हमने पहले आपको देश के दूसरे सबसे बड़े गणेश के दर्शन करवाया फिर मक्खन के गणेश की झांकी दिखाई और आज हम आपको गदाधारी गणेश जी की 25 फीट लंबी प्रतिमा से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसे देखने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

25 फीट गदाधारी गणेश मूर्ति

इस 25 फीट गदाधारी गणेश को शहर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में स्थापित किया गया है. इस मूर्ति को 2 महीने में स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय मिट्टी से ही तैयार किया है जो बिल्कुल इको फ्रेंडली बताया जा रहा है.

पढ़ें - बेमेतरा : 1300 साल पुराने इस गणेश मंदिर में देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं श्रद्धालु, समी के पेड़ का है विशेष महत्व

आकर्षण का केंद्र बनी है गदाधारी गणेश मूर्ति
इस मूर्ति के जरिए भगवान गणेश में हनुमान का रूप दर्शाया गया है. इसलिए गणेश के हाथ में गदा थमाया गया है. भक्त विघ्नहर्ता गणेश और संकटमोचक हनुमान को एक साथ एक रूप में देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं और यही इस मूर्ति का मुख्य आकर्षण है.

बिलासपुर: संस्कारधानी बिलासपुर में हमने पहले आपको देश के दूसरे सबसे बड़े गणेश के दर्शन करवाया फिर मक्खन के गणेश की झांकी दिखाई और आज हम आपको गदाधारी गणेश जी की 25 फीट लंबी प्रतिमा से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसे देखने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

25 फीट गदाधारी गणेश मूर्ति

इस 25 फीट गदाधारी गणेश को शहर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में स्थापित किया गया है. इस मूर्ति को 2 महीने में स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय मिट्टी से ही तैयार किया है जो बिल्कुल इको फ्रेंडली बताया जा रहा है.

पढ़ें - बेमेतरा : 1300 साल पुराने इस गणेश मंदिर में देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं श्रद्धालु, समी के पेड़ का है विशेष महत्व

आकर्षण का केंद्र बनी है गदाधारी गणेश मूर्ति
इस मूर्ति के जरिए भगवान गणेश में हनुमान का रूप दर्शाया गया है. इसलिए गणेश के हाथ में गदा थमाया गया है. भक्त विघ्नहर्ता गणेश और संकटमोचक हनुमान को एक साथ एक रूप में देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं और यही इस मूर्ति का मुख्य आकर्षण है.

Intro:संस्कारधानी बिलासपुर में हमने पहले आपको देश के दूसरे सबसे बड़े गणेश का दर्शन करवाया फिर मक्खन के गणेश और अब बारी है गदाधारी गणेश जी की । 25 फीट लंबे हाथ में गदा लिए गणेश को देखने यहां दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं ।


Body:इस 25 फ़ीट के गदाधारी गणेश को शहर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में स्थापित किया गया है । इस मूर्ति को 2 महीने में स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय मिट्टी से ही तैयार किया है जो बिल्कुल इको फ्रेंडली बताया जा रहा है ।


Conclusion:भक्तों की मानें तो इस मूर्ति में भगवान गणेश में हनुमान का रूप दिया गया है । इसलिए गणेश के हाथ में गदा थमाया गया है । भक्त विघ्नहर्ता गणेश और संकटमोचक हनुमान को एक साथ एक रूप में देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं और यही इस मूर्ति का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
बाईट..... स्थानीय भक्त
विशाल झा.... बिलासपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.