बिलासपुर: संस्कारधानी बिलासपुर में हमने पहले आपको देश के दूसरे सबसे बड़े गणेश के दर्शन करवाया फिर मक्खन के गणेश की झांकी दिखाई और आज हम आपको गदाधारी गणेश जी की 25 फीट लंबी प्रतिमा से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसे देखने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
इस 25 फीट गदाधारी गणेश को शहर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में स्थापित किया गया है. इस मूर्ति को 2 महीने में स्थानीय कलाकारों ने स्थानीय मिट्टी से ही तैयार किया है जो बिल्कुल इको फ्रेंडली बताया जा रहा है.
आकर्षण का केंद्र बनी है गदाधारी गणेश मूर्ति
इस मूर्ति के जरिए भगवान गणेश में हनुमान का रूप दर्शाया गया है. इसलिए गणेश के हाथ में गदा थमाया गया है. भक्त विघ्नहर्ता गणेश और संकटमोचक हनुमान को एक साथ एक रूप में देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं और यही इस मूर्ति का मुख्य आकर्षण है.