ETV Bharat / state

उपचुनाव के लिए 23 सेक्टर अधिकारी किए गए नियुक्त

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने अधिकारियों की नियुक्ति की है.

23 sector officers appointed for assembly by-election
23 सेक्टर अधिकारी किए गए नियुक्त
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:22 PM IST

बिलासपुर : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह ने आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के दौरान अधिकारियों की नियुक्ति की है. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराने और कार्यों के संपादन की दृष्टि से 23 सेक्टर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

बता दें जेसीसीजे के मुखिया अजीत जोगी मरवाही सीट से चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया था. उनके निधन के बाद मरवाही में उपनिर्वाचन 2020 को लेकर अधिकारियों की नियुक्ति की.

इन अधिकारियों की हुई नियुक्ति

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मरवाही , कृष्ण चरण दुबे, सहायक अभियंता जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड, आर.के. ध्रुव सहायक अभियंता जल संसाधन मरवाही, के. के. दुबे सहायक अभियंता जल संसाधन उप संभाग कोटमी, प्रमोद पाठक अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी गौरेला को उपनिर्वाचन 2020 के लिए नियुक्त किया है.

एस.पी. सिंह कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग मरवाही, पी.आर.ठाकुर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मरवाही, एस.के.टण्डन सहायक प्राध्यापक माधवराव सप्रे महाविद्यालय पेण्ड्रा, बी.पी. जादौन अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग कोटमी, ओमप्रकाश जंघेल सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रारोड, जी.आर.अहिरवार उप संचालक कृषि गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही, की भी नियुक्ति की गई है.

एस.एस.ठाकुर सहायक अभियंता जल संसाधन संभाग मरवाही, वी.एल.पाण्डेय सहायक भू-सरंक्षण अधिकारी, डॉ राहुल गौतम नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा विभाग , शरद कुमार श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गौरला, सुनील कुमार गोहिल कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड, ए.के.निगम सहायक मतस्य अधिकारी, के.सी.गुप्ता सहायक अभियंता सर्वेक्षण उप संभाग पेण्ड्रारोड, के.पी.डिण्डोरे उप वन मण्डलाधिकारी गौरेला, विनय त्रिपाठी उद्यान अधीक्षक लालपुर, सतीश पाण्डेय उद्यान अधीक्षक पतगंवा पेंड्रा, मिलिन्द द्विवेदी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पेण्ड्रा, पौडवाल अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पेण्ड्रा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है.

बिलासपुर : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह ने आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के दौरान अधिकारियों की नियुक्ति की है. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न कराने और कार्यों के संपादन की दृष्टि से 23 सेक्टर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

बता दें जेसीसीजे के मुखिया अजीत जोगी मरवाही सीट से चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया था. उनके निधन के बाद मरवाही में उपनिर्वाचन 2020 को लेकर अधिकारियों की नियुक्ति की.

इन अधिकारियों की हुई नियुक्ति

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मरवाही , कृष्ण चरण दुबे, सहायक अभियंता जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड, आर.के. ध्रुव सहायक अभियंता जल संसाधन मरवाही, के. के. दुबे सहायक अभियंता जल संसाधन उप संभाग कोटमी, प्रमोद पाठक अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी गौरेला को उपनिर्वाचन 2020 के लिए नियुक्त किया है.

एस.पी. सिंह कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग मरवाही, पी.आर.ठाकुर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मरवाही, एस.के.टण्डन सहायक प्राध्यापक माधवराव सप्रे महाविद्यालय पेण्ड्रा, बी.पी. जादौन अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग कोटमी, ओमप्रकाश जंघेल सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रारोड, जी.आर.अहिरवार उप संचालक कृषि गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही, की भी नियुक्ति की गई है.

एस.एस.ठाकुर सहायक अभियंता जल संसाधन संभाग मरवाही, वी.एल.पाण्डेय सहायक भू-सरंक्षण अधिकारी, डॉ राहुल गौतम नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा विभाग , शरद कुमार श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गौरला, सुनील कुमार गोहिल कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड, ए.के.निगम सहायक मतस्य अधिकारी, के.सी.गुप्ता सहायक अभियंता सर्वेक्षण उप संभाग पेण्ड्रारोड, के.पी.डिण्डोरे उप वन मण्डलाधिकारी गौरेला, विनय त्रिपाठी उद्यान अधीक्षक लालपुर, सतीश पाण्डेय उद्यान अधीक्षक पतगंवा पेंड्रा, मिलिन्द द्विवेदी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पेण्ड्रा, पौडवाल अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पेण्ड्रा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.