ETV Bharat / state

बिलासपुर: ट्रेलर ने मारी बाइक को टक्कर, दो लोगों की मौत - सड़क हादसे में 2 की मौत

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारिपारा के पास हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

2 people died in road accident
रतनपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 12:47 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 11:13 AM IST

बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारिपारा के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग 111 पर एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क दुर्घटना में एक पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्ची और महिला घायल हो गई है, जिन्हें डायल 112 की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया.

मुंगेली से कोरबा जा रहा बाइक सवार रतनपुर-कोरबा मार्ग पर बेलतरा अंधियारिपारा में हादसे का शिकार हो गया. हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक चालक और पीछे बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला और बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. बाइक पर कुल चार लोग सवार थे.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, पांच घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए बाइक सामने से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई. हादसे में 48 वर्षीय देवकी खांडे और सेवादास बंजारे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया. हादसे को अंजाम देने वाला ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कोरबा के दीपका में पकड़ लिया है. रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारिपारा के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग 111 पर एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क दुर्घटना में एक पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्ची और महिला घायल हो गई है, जिन्हें डायल 112 की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया.

मुंगेली से कोरबा जा रहा बाइक सवार रतनपुर-कोरबा मार्ग पर बेलतरा अंधियारिपारा में हादसे का शिकार हो गया. हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक चालक और पीछे बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला और बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. बाइक पर कुल चार लोग सवार थे.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, पांच घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए बाइक सामने से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई. हादसे में 48 वर्षीय देवकी खांडे और सेवादास बंजारे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दो घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया. हादसे को अंजाम देने वाला ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कोरबा के दीपका में पकड़ लिया है. रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.