ETV Bharat / state

पेंड्रा: जान से मारने की कोशिश करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, 2 अब भी फरार - Pendra News

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रशांत गुप्ता नाम के शख्स पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी अब भी फरार बताए जा रहें हैं, जिसे पुलिस की टीम तलाश कर रही है.

2 accused of assault arrested
हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:42 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के धनौली गांव में जान से मारने की कोशिश करने के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 21 मई को वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. यहां 21 मई को गौरेला के रहने वाले प्रशांत गुप्ता के साथ ट्रैक्टर से रेत परिवहन के नाम पर विवाद होने के बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया था.

दो आरोपी तत्काल हो चुके थे गिरफ्तार

प्रशांत गुप्ता पर हमला करने के अलावा आरोपियों ने उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी, जिस पर गौरेला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. जिसमें आरोपी अजय तिवारी और रजनीश तिवारी की गिरफ्तारी पुलिस ने तत्काल कर ली थी.

2 accused of assault arrested
पेंड्रा में हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार हुए फरार आरोपी

अन्य आरोपी वारदात के बाद से फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार गौरेला पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर नजर बनाए हुई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी मिथिलेश गुर्जर और रोहणी प्रसाद गुर्जर धनौली गांव में देखे गए हैं, जिसके बाद गौरेला पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया.

अब भी हमले के 2 आरोपी फरार

पुलिस ने आरोपियों से फावड़ा और डंडा जब्त कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वे लगातार आरोपियों के ठिकानों पर नजर बनाए हुए है.

प्रशांत गुप्ता पर किया गया था जानलेवा हमला

बता दें कि प्रशांत गुप्ता के साथ ट्रैक्टर से रेत परिवहन के नाम पर विवाद होने के बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया था. इस दौरान उन्हें चोट भी आई थी, साथ ही उनके वाहन में भी तोड़फोड़ की गई थी.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के धनौली गांव में जान से मारने की कोशिश करने के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 21 मई को वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. यहां 21 मई को गौरेला के रहने वाले प्रशांत गुप्ता के साथ ट्रैक्टर से रेत परिवहन के नाम पर विवाद होने के बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया था.

दो आरोपी तत्काल हो चुके थे गिरफ्तार

प्रशांत गुप्ता पर हमला करने के अलावा आरोपियों ने उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी, जिस पर गौरेला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था. जिसमें आरोपी अजय तिवारी और रजनीश तिवारी की गिरफ्तारी पुलिस ने तत्काल कर ली थी.

2 accused of assault arrested
पेंड्रा में हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार हुए फरार आरोपी

अन्य आरोपी वारदात के बाद से फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार गौरेला पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर नजर बनाए हुई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी मिथिलेश गुर्जर और रोहणी प्रसाद गुर्जर धनौली गांव में देखे गए हैं, जिसके बाद गौरेला पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया.

अब भी हमले के 2 आरोपी फरार

पुलिस ने आरोपियों से फावड़ा और डंडा जब्त कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वे लगातार आरोपियों के ठिकानों पर नजर बनाए हुए है.

प्रशांत गुप्ता पर किया गया था जानलेवा हमला

बता दें कि प्रशांत गुप्ता के साथ ट्रैक्टर से रेत परिवहन के नाम पर विवाद होने के बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया था. इस दौरान उन्हें चोट भी आई थी, साथ ही उनके वाहन में भी तोड़फोड़ की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.