बिलासपुर: मौसम बदलते ही बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. मस्तूरी को डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया है. पिछले दो दिनों में डायरिया के चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. दलदली में 18 लोग डायरिया से पीड़ित हैं.
मस्तूरी क्षेत्र के दलदली गांव में करीब 18 लोग डायरिया के चपेट में आ गए हैं, जिसमें से 10 लोगों को मस्तूरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. साथ ही कुछ मरीजों को ORS दिया जा रहा है. जिससे डायरिया के कहर से बच सकें, लेकिन दूषित पानी के वजह से वो दवा भी कोई काम नहीं आ रही हैं. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
विभाग ने अभी तक नहीं लगाया कैंप
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस बात की भनक स्वास्थ्य महकमे को न लगी हो. जानकारी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग से इसके लिए कोई तैयारी नहीं की है. विभाग की तरफ से न ही कोई कैंप लगाया गया है. इतना ही नहीं पीएचई विभाग द्वारा भी समय पर पानी की जांच नहीं की गई, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य से चुकाना पड़ रहा है. वहीं इलाके में डायरिया की बढ़ते कहर को देख पीएचई विभाग पानी की जांच के लिए पहुंचा है.
हैंडपंपों के पास जमा होता है गंदा पानी
इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने बताया कि जिस पानी को जानवर भी नहीं पीते वो पानी हैंडपंपों के पास जमा हो रहा है, जिसका ग्रामीणों ने कई मर्तबा विरोध भी किया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जब आज गांव वाले अस्पताल के चौखट में अधमरे पड़े हैं तो विभाग की नींद टूटी है. फिलहाल स्वास्थ्य अमला अपने टीम के साथ गांव पहुंच लोगों के प्राथमिक उपचार में लगा हुआ है.