ETV Bharat / state

VIDEO: देखते ही देखते जिंदा सियार को निगल गया अजगर - बिलासपुर में अजगर ने सियार को निगला

मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सड़क के किनारे करीब 17 फीट लंबे अजगर ने पहले सियार को जकड़ लिया और फिर देखते ही देखते अजगर ने उसे निगल लिया.

सियार को निगलते अजगर
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 2:49 PM IST

बिलासपुरः जिले के मरवाही परिक्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. 17 फीट लंबे अजगर ने देखते ही देखते सियार को अपना शिकार बना लिया. वहां मौजूद गांववालों ने इसका वीडियो बना लिया है, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

VIDEO: देखते ही देखते जिंदा सियार को निगल गया अजगर

घटना मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गनया के झिरिया टोला पहुंच मार्ग पर सड़क के किनारे झाड़ियों के पास की है. करीब 17 फीट लंबे अजगर ने पहले सियार को जकड़ लिया और फिर देखते ही देखते अजगर ने धीरे-धीरे कर उसे निगल लिया. सियार को निकलने के बाद अजगर उसे पचाने के लिए देर शाम अंधेरा होते तक उसी स्थान पर मौजूद रहा.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार इस तरह की घटना को देखा है, यह उनके रोज के आने जाने का रास्ता है.

बिलासपुरः जिले के मरवाही परिक्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. 17 फीट लंबे अजगर ने देखते ही देखते सियार को अपना शिकार बना लिया. वहां मौजूद गांववालों ने इसका वीडियो बना लिया है, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

VIDEO: देखते ही देखते जिंदा सियार को निगल गया अजगर

घटना मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गनया के झिरिया टोला पहुंच मार्ग पर सड़क के किनारे झाड़ियों के पास की है. करीब 17 फीट लंबे अजगर ने पहले सियार को जकड़ लिया और फिर देखते ही देखते अजगर ने धीरे-धीरे कर उसे निगल लिया. सियार को निकलने के बाद अजगर उसे पचाने के लिए देर शाम अंधेरा होते तक उसी स्थान पर मौजूद रहा.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार इस तरह की घटना को देखा है, यह उनके रोज के आने जाने का रास्ता है.

Intro:cg_bls_01_ajgar_av_CGC10013


बिलासपुर मरवाही परिक्षेत्र में एक घटना देखने को मिला जिसमे एक लगभग 17 फिट लंबे अजगर ने एक वयस्क सियार का शिकार किया और शाम तक एक ही जगह पर बैठकर उसे पचाता रहा वहां से गुजरने वाले जिस किसी की नजर अजगर पर पड़ी वो दांते तले उंगली दबा दंग रह गया ।Body:cg_bls_01_ajgar_av_CGC10013


दरअसल 17 फीट लंबे अजगर ने एक सियार को जकड़ कर उसे निगल लिया सियार को निकलने के बाद देर शाम तक सियार को पचाने के लिए उसी स्थान पर अजगर बैठा रहा घटना मरवाही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गनया के झिरिया टोला पहुंच मार्ग में सड़क के किनारे झाड़ियों के पास की है जहा सुबह लगभग 11:00 बजे ग्रामीणों की नजर जब पड़ी की लगभग 17 फीट लंबा अजगर एक सियार को जकड़ कर उसे अपना शिकार बना रहा है और लोगों के देखते ही देखते अजगर ने उस सियार को धीरे धीरे कर निगल लिया सियार को निकलने के बाद अजगर उसे पचाने के लिए देर शाम अंधेरा होते तक उसी स्थान पर मौजूद रहा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी परंतु वन विभाग का कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा ग्रामीणों ने के अनुसार उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार इस तरह की घटना को देखा है यह उनके रोज के आने जाने का रास्ता है
Conclusion:cg_bls_01_ajgar_av_CGC10013


लेकिन इन्होंने रास्ते के किनारे के झाड़ियों में पहली बार इतने बड़े अजगर सांप की मौजूदगी देखी है ।
Last Updated : Sep 19, 2019, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.