बिलासपुर : जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है. जहां कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी देखी गई है. बिलासपुर शहर में लंबे अरसे के बाद पिछले 24 घंटो में सबसे कम नए मरीजों की पहचान हुई है. जिले में गुरुवार को 167 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें से बिलासपुर शहर के सिर्फ 93 मरीज हैं. जबकि जिले में 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
कोरिया में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 20 बटालियन जवानों की हुई पदस्थापना
पिछले तीन महीनों में जिले में कोरोना के हाल
जिले में कोरोना की दूसरी लहर में मार्च के पहले हफ्ते में कम मरीज मिल रहे थे. लेकिन दूसरे पखवाड़े में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी. वहीं अप्रैल महीने की बात की करें तो कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. कोरोना मरीजों की संख्या 1000 पार हो गई थी. जिसके बाद अब मई में इन आंकड़ों में धीरे-धीरे लगाम लगती नजर आ रही है.
जिले में गुरूवार को मिले कोरोना संबंधित आंकड़े
बिलासपुर जिले में गुरुवार को 167 नए संक्रमितों मरीज मिले. जिसमें बिलासपुर शहर से 93 मरीज मिले. वहीं ग्रामीण इलाकों से बिल्हा में 21, कोटा में 16, मस्तुरी में 26, तखतपुर में 11 मरीजों की पहचान हुई. इन मरीजों में 97 पुरुष और 70 महिलाएं हैं. सभी मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.