बिलासपुर: जिले में गुरुवार को 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. यहां लगभग हर घंटे में एक नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हो रही है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 565 पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों में सिम्स के दो जूनियर डॉक्टर सहित 4 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं. नए मरीज बिल्हा, कोनी, सरकंडा, कुदुदंड, तखतपुर, सहित जूना बिलासपुर इलाके में मिले हैं. ऐसे में शहर में संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
प्रदेश के आकड़े डराने वाले हैं. मई के अंतिम हफ्ते से बढ़ता ग्राफ लोगों और सरकार के बीच चिंता का विषय है. बता दें कि छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार गुरुवार को कुल 93 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिससे छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 565 पहुंच गई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार हो गया है. प्रदेश के 23 जिले संक्रमण से प्रभावित है. अब तक 180 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 565 एक्टिव केस
मंत्री टीएस सिंहदेव लगातार मामलों पर संज्ञान ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार खुद मुख्यमंत्री क्वॉरेंटाइन सेंटरों की मॉनेटरिंग कर रहे हैं. लेकिन संक्रमण और क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही दोनों पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. जांजगीर-चांपा में भी एक डॉक्टर से सक्रमित होने की खबर है.