ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की 'तीरा': सृष्टि को बचाने 22 करोड़ रुपये की जरूरत - सृष्टि को बचाने की अपील

मुंबई की तीरा कामत की तरह ही बिलासपुर में 14 महीने की सृष्टि स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी नाम की बीमारी से जूझ रही है. सृष्टि जिंदगी और मौत से लड़ रही है. सृष्टि को जिस इंजेक्शन की जरूरत है उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अपनी बेटी को बचाने के लिए पिता ने देशवासियों से मदद की गुहार लगाई है.

Srishti is struggling with disease spinal muscular atrophy
सृष्टि को बचाने की अपील
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:05 PM IST

बिलासपुर: तीरा की जान बचाने आगे आए PM Modi, इंजेक्शन पर 6 करोड़ का टैक्स किया माफ...तीरा कामत: 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन से ठीक होगी बीमारी. ये खबरें आप ने हाल ही के दिनों में जरूर सुनी होगी. मुंबई के एक अस्पताल में स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही 5 महीने की बच्ची तीरा कामत के इलाज की उम्मीद जगी है. बिलासपुर में भी 14 महीने की सृष्टि (SMA) टाइप वन स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी से जूझ रही है. सृष्टि जिंदगी और मौत से लड़ रही है. सांसे थम रही है, बच्ची को वेंटिलेटर से सांस दी जा रही है. सृष्टि को बचाने के लिए करोड़ों रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है. अपनी बेटी को बचाने के लिए पिता ने देशवासियों से मदद की गुहार लगाई है.

सृष्टि को बचाने की अपील

सृष्टि को जिस इंजेक्शन की जरूरत है उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह जोलजेंसमा इंजेक्शन स्वीटजरलैंड की नोवार्टिस कंपनी तैयार करती है. इसमें तकरीबन साढ़े 6 करोड़ का आयात शुल्क देना होगा. मतलब इस बीमारी से बचने के लिए 22 करोड़ रुपये की जरूरत है.

बेटी की दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए दंपती ने जुटाए ₹16 करोड़

सृष्टि के पिता मूलतः झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले हैं. वे वर्तमान में कोरबा जिले के दीपिका स्थित एसईसीएल में कार्यरत हैं. सृष्टि का जन्म 22 नवंबर 2019 को हुआ. चार-पांच महीने तक सब सामान्य था. इसके बाद अचानक सृष्टि के हाथ पैर ने काम करना बंद कर दिया. जांच के बाद पता चला कि बच्ची की गर्दन भी ठीक से काम नहीं कर रही है. जांच के लिए किसी बड़े डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी गई. जून 2020 में बच्ची के पिता उसे लेकर रायपुर के एक न्यूरोलॉजिस्ट के पास पहुंचे. वहां भी बीमारी का पता नहीं चला. बीते दिसंबर उसे वेल्लूर ले जाया गया, जहां सृष्टि का टेस्ट कराये गये. 23 जनवरी को मिली रिपोर्ट के अनुसार सृष्टि एसएमए टाइप वन बीमारी से पीड़ित है.

जनता से मदद की अपील

सृष्टि बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. अपोलो के सीनियर डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि देश में इस बीमारी से पीड़ित कुल 5 बच्चे हैं. जिसमें एक सृष्टि भी है. हाल ही में मुम्बई की तीरा की मदद के लिए पूरे देशभर में अभियान चलाया गया था. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों से मदद की अपील की गई. जिसका असर भी हुआ और क्राउड फंडिंग के जरिये 16 करोड़ की व्यवस्था कर ली गई. सृष्टि के पिता और इलाज में जुटे डॉक्टर ने मीडिया के माध्यम से देशवासियों से मदद की गुहार लगाई है. ताकि मासूम की जान बचाई जा सके. ईटीवी भारत भी सृष्टि के लिए मदद की अपील करता है.

बिलासपुर: तीरा की जान बचाने आगे आए PM Modi, इंजेक्शन पर 6 करोड़ का टैक्स किया माफ...तीरा कामत: 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन से ठीक होगी बीमारी. ये खबरें आप ने हाल ही के दिनों में जरूर सुनी होगी. मुंबई के एक अस्पताल में स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही 5 महीने की बच्ची तीरा कामत के इलाज की उम्मीद जगी है. बिलासपुर में भी 14 महीने की सृष्टि (SMA) टाइप वन स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी से जूझ रही है. सृष्टि जिंदगी और मौत से लड़ रही है. सांसे थम रही है, बच्ची को वेंटिलेटर से सांस दी जा रही है. सृष्टि को बचाने के लिए करोड़ों रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है. अपनी बेटी को बचाने के लिए पिता ने देशवासियों से मदद की गुहार लगाई है.

सृष्टि को बचाने की अपील

सृष्टि को जिस इंजेक्शन की जरूरत है उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह जोलजेंसमा इंजेक्शन स्वीटजरलैंड की नोवार्टिस कंपनी तैयार करती है. इसमें तकरीबन साढ़े 6 करोड़ का आयात शुल्क देना होगा. मतलब इस बीमारी से बचने के लिए 22 करोड़ रुपये की जरूरत है.

बेटी की दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए दंपती ने जुटाए ₹16 करोड़

सृष्टि के पिता मूलतः झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले हैं. वे वर्तमान में कोरबा जिले के दीपिका स्थित एसईसीएल में कार्यरत हैं. सृष्टि का जन्म 22 नवंबर 2019 को हुआ. चार-पांच महीने तक सब सामान्य था. इसके बाद अचानक सृष्टि के हाथ पैर ने काम करना बंद कर दिया. जांच के बाद पता चला कि बच्ची की गर्दन भी ठीक से काम नहीं कर रही है. जांच के लिए किसी बड़े डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी गई. जून 2020 में बच्ची के पिता उसे लेकर रायपुर के एक न्यूरोलॉजिस्ट के पास पहुंचे. वहां भी बीमारी का पता नहीं चला. बीते दिसंबर उसे वेल्लूर ले जाया गया, जहां सृष्टि का टेस्ट कराये गये. 23 जनवरी को मिली रिपोर्ट के अनुसार सृष्टि एसएमए टाइप वन बीमारी से पीड़ित है.

जनता से मदद की अपील

सृष्टि बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. अपोलो के सीनियर डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि देश में इस बीमारी से पीड़ित कुल 5 बच्चे हैं. जिसमें एक सृष्टि भी है. हाल ही में मुम्बई की तीरा की मदद के लिए पूरे देशभर में अभियान चलाया गया था. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों से मदद की अपील की गई. जिसका असर भी हुआ और क्राउड फंडिंग के जरिये 16 करोड़ की व्यवस्था कर ली गई. सृष्टि के पिता और इलाज में जुटे डॉक्टर ने मीडिया के माध्यम से देशवासियों से मदद की गुहार लगाई है. ताकि मासूम की जान बचाई जा सके. ईटीवी भारत भी सृष्टि के लिए मदद की अपील करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.