बीजापुर: नेशनल हाईवे 66 से मद्देड और भोपालपट्टनम के बीच चेरपल्ली की ओर जा रहा स्कूटी सवार पेड़ से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया. उसकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंगलवार शाम मद्देड से भोपालपट्टनम जा रहे टी कपिल कुमार की मोपेड अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे पेड़ से टकरा गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार युवक पारिवारिक काम से जा रहा था. इसी दौरान मद्देड से करीब 12 किलोमीटर दूर चेरपल्ली के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराते हुए करीब एक किलोमीटर तक जंगल की ओर घसीटते हुए निकल गई.
युवक का इलाज जारी
घटना के दौरान उसी रोड से युवक का कोई परिचित गुजर रहा था. जिसने युवक को देखकर एंबुलेंस को फोन कर बुलवाया. जिसके बाद उसे भोपालपट्टनम हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीजापुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल कपिल कुमार का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. डॉक्टरों के अनुसार हाथ की ऊंगली कट गई है. हाथ और चेहरे कई जगह चोटिल हो गए हैं. सिटी स्कैन के बाद ही ब्रेन में किसी भी तरह की इंजरी का पता लगाया जा सकेगा.
केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, लगी मामूली चोट
बलौदाबाजार में अवैध शराब परिवहन पड़ा भारी, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
बलौदाबाजार में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले में शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके कारण लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब कोचिये सक्रिय हो गए हैं. कोचिये के सक्रिय होने से पुलिस-प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई हैं. यही हाल आजकल बलौदाबाजार जिले में देखने को मिल रहा है. जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ऐसे ही अधिक मुनाफा कमाने के लिए कच्ची शराब को पॉलीथिन में भरकर बेचने ले जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई .