बीजापुर: जिला युवक कांग्रेस ने 2 साल पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. युकां कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर अटल चौक से शिव मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला. श्रद्धांजलि के समय 2 मिनट का मौन भी धारण किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को किया याद
शहीदों के बलिदान को किया याद
उसूर ब्लॉक मुख्यालय और आवापल्ली युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च निकालने के साथ उनकी शहादत को नमन किया. दो साल पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ जवान देश के लिए शहीद हो गए थे. युवाओं ने कहा कि आज हम चैन की सांस और सुरक्षित परिवार के साथ घरों में हैं, तो केवल जवानों की वजह से. युकां कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे जवान अपने परिवार को छोड़ देश की हिफाजत के लिए सरहदों पर तैनात हैं. उनके बलिदान को लाखों सलाम.