बीजापुर : जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के भद्रकाली पंचायत स्थित भद्रकाली मंदिर में इलाके की महिलाओं ने शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव होने के लिए कामना की. 31 जनवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान शांतिपूर्ण हो सके इसलिए महिलाओं ने मां भद्रकाली के दर पर पूजा अर्चना की.
बता दें कि भोपालपटनम ब्लॉक धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार के पर्चें भी फेंके थे, लेकिन पहले चरण के मतदान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अपने मत के अधिकार के प्रति कितने सजग है.