ETV Bharat / state

बीजापुर: सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार - बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान

बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

woman Naxalite arrested
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 12:57 PM IST

बीजापुर : बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत उप महानिरीक्षक, केरिपु (ऑप्स) कोमल सिंह, बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप और कमांडेंट 170वीं बटालियन आलोक भट्टाचार्य के दिशा-निर्देश में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

बीजापुर में महिला नक्सली गिरफ्तार

दरअसल थाना तोयनार और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 170वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने 21 जून को नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत आदेड़, कचलारम, पैंकरम और मोरमेड़ गांव की ओर रवाना हुई थी. अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को आदेड़ के जंगल से एक महिला नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली है. पकड़ी गई नक्सली देवे माड़वी उर्फ शर्मिला कुड़ियम है, जो कि गुज्जाकोंटा गांव की रहने वाली है.

Naxalite arrested
गिरफ्तार महिला नक्सली

इन घटनाओं में शामिल थी गिरफ्तार महिला नक्सली-

  • गिरफ्तार महिला नक्सली संगठन में चेतना नाट्य मंच की सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत थी.
  • महिला नक्सली ने थाना तोयनार क्षेत्रान्तर्गत 30 फरवरी 2018 को कचलारम और पैंकरम के बीच बने मार्ग पर वाहन रोककर सहायक आरक्षक सीताराम बाकड़े की हत्या की थी.
  • 20 जून 2018 को कचलारम नदी के पास डीआरजी पार्टी पर हमला करने वालों में भी महिला नक्सली शामिल थी.
  • वो 30 सितंबर 2019 को दुपेली गांव के मातलापारा में रहने वाले ग्रामीण रामलू माड़वी की हत्या में शामिल थी.

गिरफ्तार महिला नक्सली देवे माड़वी उर्फ शर्मिला कुड़ियम को थाना तोयनार में विधिवत कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. बीजापुर न्यायालय में उसे पेश किया जाएगा.

पढ़ें: SPECIAL: चाहे आंधी आए या तूफान, हर मोर्चे पर तैनात हैं हमारे जवान

पुलिस लगातार चला रही अभियान

पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी है. इस मामले में कई कारोबारी सहित पुलिस जवानों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है. कुछ दिनों पहले ही दंतेवाड़ा पुलिस ने भाजपा नेता समेत एक व्यक्ति को नक्सलियों को सामान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बीते दिनों प्रदेश में दो जवानों के ऊपर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने का आरोप लगा था. सुकमा में पुलिस ने शहरी नेटवर्क का खुलासा करते हुए 700 जिंदा कारतूस के साथ चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. इस तरह लगातार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस कड़े अभियान चला रही है, जिसकी वजह से उनमें बौखलाहट है.

बीजापुर : बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत उप महानिरीक्षक, केरिपु (ऑप्स) कोमल सिंह, बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप और कमांडेंट 170वीं बटालियन आलोक भट्टाचार्य के दिशा-निर्देश में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

बीजापुर में महिला नक्सली गिरफ्तार

दरअसल थाना तोयनार और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 170वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने 21 जून को नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत आदेड़, कचलारम, पैंकरम और मोरमेड़ गांव की ओर रवाना हुई थी. अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को आदेड़ के जंगल से एक महिला नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली है. पकड़ी गई नक्सली देवे माड़वी उर्फ शर्मिला कुड़ियम है, जो कि गुज्जाकोंटा गांव की रहने वाली है.

Naxalite arrested
गिरफ्तार महिला नक्सली

इन घटनाओं में शामिल थी गिरफ्तार महिला नक्सली-

  • गिरफ्तार महिला नक्सली संगठन में चेतना नाट्य मंच की सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत थी.
  • महिला नक्सली ने थाना तोयनार क्षेत्रान्तर्गत 30 फरवरी 2018 को कचलारम और पैंकरम के बीच बने मार्ग पर वाहन रोककर सहायक आरक्षक सीताराम बाकड़े की हत्या की थी.
  • 20 जून 2018 को कचलारम नदी के पास डीआरजी पार्टी पर हमला करने वालों में भी महिला नक्सली शामिल थी.
  • वो 30 सितंबर 2019 को दुपेली गांव के मातलापारा में रहने वाले ग्रामीण रामलू माड़वी की हत्या में शामिल थी.

गिरफ्तार महिला नक्सली देवे माड़वी उर्फ शर्मिला कुड़ियम को थाना तोयनार में विधिवत कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. बीजापुर न्यायालय में उसे पेश किया जाएगा.

पढ़ें: SPECIAL: चाहे आंधी आए या तूफान, हर मोर्चे पर तैनात हैं हमारे जवान

पुलिस लगातार चला रही अभियान

पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी है. इस मामले में कई कारोबारी सहित पुलिस जवानों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है. कुछ दिनों पहले ही दंतेवाड़ा पुलिस ने भाजपा नेता समेत एक व्यक्ति को नक्सलियों को सामान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बीते दिनों प्रदेश में दो जवानों के ऊपर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने का आरोप लगा था. सुकमा में पुलिस ने शहरी नेटवर्क का खुलासा करते हुए 700 जिंदा कारतूस के साथ चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. इस तरह लगातार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस कड़े अभियान चला रही है, जिसकी वजह से उनमें बौखलाहट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.