बीजापुर: जिले में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. यहां एक महिला के हत्या के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एक माह पहले हुए हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतका का पति और उसका सहयोगी है. दोनों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बीजापुर जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र का है. यहां 9 नवम्बर 2023 को ढोलकल मुंडेर पहाड़ी पर मानव कंकाल मिले थे. कंकाल के पास पैनकार्ड, आधार कार्ड, पासबुक सहित कई दस्तावेज पाए गए थे. मामले में नेलसनार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान मिले दस्तावेज और कंकाल से मृतका की पहचान हुई.मृतका का नाम अमरबती यादव बताया जा रहा है.
ऐसे की हत्या: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कंकाल के जैविक वारिसान मिलान और लिंग परीक्षण के लिए एफएसएल रायपुर भेजने की राय दी गई थी. इसके बाद दस्तावेजों के आधार पर और गवाहों के के आधार पर पाया गया कि हत्या अमरबती के पति ने की है. जांच के दौरान पता चला कि अमरबती यादव को उसका पति लक्ष्मीनाथ यादव और उसके सहयोगी दशाराम यादव ने साथ मिलकर हत्या की. घटना वाले दिन दोनों बाइक से अमरबती को गणेश मंदिर ढोलकल घुमाने ले गए थे. यहां आरोपी और उसके सहयोगी ने अमरबती के पहाड़ से उतरते समय चुनरी खींचकर नीचे गिरा दिया. फिर गले को पैर से दबाकर हत्या कर दी.
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म: पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल बाइक, मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.