बीजापुर: जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में सुबह से ही बादल छाए रहे और रुक-रुक कर तेज बारिश हुई. तेज बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया था. पिछले कुछ दिनों से भोपालपटनम में रुक-रुक कर लगातार हल्की बारिश हो रही थी, जिसके बाद से मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है.
तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही राहगीरों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है.