ETV Bharat / state

इस गांव में नहीं मिलती दूल्हों को दुल्हन, इस वजह से नहीं होती हैं शादियां - बोरवेल

बिलासपुर के मरवाही ब्लॉक में रहने वाले लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि पानी की किल्लत की वजह से इस गांव के युवकों की शादी तक नहीं हो रही है.

जल संकट से जूझ रहा गांव
author img

By

Published : May 29, 2019, 12:03 PM IST

बिलासपुर: मरवाही ब्लॉक के आस-पास मौजूद करीब बारह गांव इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि यहां मौजूद ज्यादातर हैंडपंप और कुएं सूख चुके हैं, जो हैंडपंप चल भी रहे हैं उनसे रुक-रुककर पानी आ रहा है और इसी वजह से लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं.

जल संकट से जूझ रहा मरवाही ब्लॉक


मीलों करना पड़ता है सफर
करह्निया, कटरा, तेन्दुमुड़ा और कटरा उसाड़ भी इन्हीं हालातों से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को दो से तीन किलोमीटर चलना पड़ता है तब कहीं जाकर पानी का जुगाड़ होता है. इसके बाद पानी के भरे बर्तनों को सिर या साइकिल पर रखकर घंटों चलना पड़ता है तब कहीं जाकर पानी का बंदोबस्त हो पाता है.


गांव के युवकों की नहीं हो रही शादी
आलम यह है कि जल संकट की वजह से इस गांव में लोग अपनी बेटी देने से कतराते हैं, जिसकी वजह से गांव के ज्यादातर युवक अभी तक कुंवारे हैं. आलम ये है कि बच्चों की शादी करने के लिए लोगों को गांव से पलायन तक करना पड़ रहा है.


गहरा हो सकता है जल संकट
आने वाले दिनों में पानी की समस्या कितनी बड़ी होने वाली है. इस बात का अंदाजा मरवाही ब्लॉक में जल की बूंद-बूंद के लिए जूझते लोगों को देखकर लगाया जा सकता है. अगर जल्द ही पानी की बर्बादी पर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में ये संकट कितनी बड़ी त्रासदी बनकर उभरेगा इसका अंजादा भी नहीं लगाया जा सकता.

बिलासपुर: मरवाही ब्लॉक के आस-पास मौजूद करीब बारह गांव इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि यहां मौजूद ज्यादातर हैंडपंप और कुएं सूख चुके हैं, जो हैंडपंप चल भी रहे हैं उनसे रुक-रुककर पानी आ रहा है और इसी वजह से लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं.

जल संकट से जूझ रहा मरवाही ब्लॉक


मीलों करना पड़ता है सफर
करह्निया, कटरा, तेन्दुमुड़ा और कटरा उसाड़ भी इन्हीं हालातों से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को दो से तीन किलोमीटर चलना पड़ता है तब कहीं जाकर पानी का जुगाड़ होता है. इसके बाद पानी के भरे बर्तनों को सिर या साइकिल पर रखकर घंटों चलना पड़ता है तब कहीं जाकर पानी का बंदोबस्त हो पाता है.


गांव के युवकों की नहीं हो रही शादी
आलम यह है कि जल संकट की वजह से इस गांव में लोग अपनी बेटी देने से कतराते हैं, जिसकी वजह से गांव के ज्यादातर युवक अभी तक कुंवारे हैं. आलम ये है कि बच्चों की शादी करने के लिए लोगों को गांव से पलायन तक करना पड़ रहा है.


गहरा हो सकता है जल संकट
आने वाले दिनों में पानी की समस्या कितनी बड़ी होने वाली है. इस बात का अंदाजा मरवाही ब्लॉक में जल की बूंद-बूंद के लिए जूझते लोगों को देखकर लगाया जा सकता है. अगर जल्द ही पानी की बर्बादी पर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में ये संकट कितनी बड़ी त्रासदी बनकर उभरेगा इसका अंजादा भी नहीं लगाया जा सकता.

Intro:CG_BLS_WATER_1905_CGC10013

बिलासपुर भीषण गर्मी के दिनों में मरवाही ब्लॉक भीषण पेयजल समस्या से जूझ ने को मजबूर है मरवाही के लगभग 12 गांव में पीने के पानी के लिए ग्रामीण जददोजहद कर रहे हैं वहीं बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मरवाही ब्लॉक के दूरस्थ गांव के आदिवासी परिवार के सामने इस भीषण गर्मी में एक अजीबोगरीब संकट खड़ा हो गया है गांव में पानी ना होने के कारण इन गांव के ग्रामीण अपने बेटा बेटी की शादी नहीं कर पा रहे हैं गांव में तमाम बेटा बेटी की शादी नही हो पा रही है जिससे आदिवासियों के घर का आंगन बहू के बिना सूना है।

वी ओ 1 आदिवासी बहुल क्षेत्र मरवाही ब्लॉक के दूरस्थ गांव करह्निया कटरा तेन्दुमुडा कटरा उसाड़ इलाके इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहा है पहाड़ी क्षेत्रों में बसे गांवों के ग्रामीणों को एक एक बूंद के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है सुबह से लेकर शाम तक ग्रामीण पानी के लिए जूझते हुए देखा जा सकता है यहां के ग्रामीण 2 से 3 किलोमीटर पैदल चल पानी लाने को मजबूर हैं पुरुष व महिलाएं सिर पर बर्तन तो सायकल में डिब्बे टांगे पानी के लिए घंटों मशक्कत करते देखे जा सकते है मरवाही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के दूरस्थ गांव तेन्दुमुडा डांडिया करहनिया कटरा बेलझिरिया उखाड़ इन दिनों भीषण संकट से जूझ रहा है पहाड़ी क्षेत्रों के में बसे इन गांव को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है सुबह से लेकर शाम तक ग्रामीणों को पानी के लिए जूते हुए देखा जा सकता है यहां की ग्रामीण दो से 3 किलोमीटर पैदल चल पानी लाने को मजबूर है पूर्वा महिलाएं सिर्फ परिवर्तन लिए पानी के लिए घंटों मशक्कत करते देखा जा सकता है मरवाही विकासखंड पानी की समस्या से हालत बस से बदतर हो गई है क्षेत्र के ज्यादातर कुएं तालाब सुख चुके हैं तो वही कई गांवों में जल योजना के तहत पानी टंकी सिर्फ सफेद हाथी बनकर रह गए हैं मरवाही ब्लॉक में सरकारी योजनाओं के तहत लगवाए गए हैंडपंप तो लगे हुए हैं पर कुछ के पानी पीने लायक नहीं है तो कुछ हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं वही गांव के कुछ हैंडपंप जल स्तर नीचे चले जाने से रुक रुक कर पानी उगल रहे हैं

बाइट 1 हुब लाल ग्रामीण मरवाही
बाइट 2 पप्पी बाई ग्रामीण मरवाही
बाइट 3 पार्वती बाई ग्रामीण मरवाही

वी ओ 2 मरवाही ब्लॉक के दूरस्थ गांव की सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी से लेकर नहाने और भोजन पकाने के लिए पानी की जरूरत तो है और पानी की समस्या और जरूरतों को आदिवासी परिवार जैसा तैसा पूरा तो कर ले रहे हैं पर इन के सामने सबसे बड़ी समस्या इन दिनों अपने घर के बेटे और बेटियों का शादी ना होना है गांव में पानी की समस्या के कारण ग्रामीण अपने घरों में शादी ही नहीं कर पा रहे हैं तो अन्य गांव के लोग पानी की समस्या के कारण गांव में रिश्ता तय नहीं कर रहे हैं और जो कर रहे है वो दूसरी जगह जाकर अपने बच्चो के शादी कर रहे है।

बाइट 4 गेंद लाल ग्रामीण डांडिया मरवाही
बाइट 5 रामदास ग्रामीण तेन्दुमुडा मरवाही


वो ओ 3 मरवाही ब्लॉक के दूरस्थ गांव में पानी की समस्या के चलते स्थानीय प्रशासन गांव में जाकर वस्तु स्थिति से अवगत हो रहे हैं तो वहीं पानी की दिक्कतों को देखते हुए बंद पड़े हैंडपंपों और नल जल योजना के तहत लगाए गए नल कनेक्शनों की भी जांच कर रहे हैं और जल्द व्यवस्था सुधारने की बात कह रहे हैं वहीं साथ ही साथ कहानियां कटरा उस तेंदूमुंडा बेलझिरिया जैसे कई गांव में जल स्तर नीचे चले जाने से पानी की विकराल समस्या बनी हुई है वहां टैंकर से पानी व पाइप लाइन बिछाकर पानी की आपूर्ति की योजना भी बनाने की बात कह रहे हैं

बाइट 6 अनीश मसीह नोडल अधिकारी पेयजल समस्या टीम मरवाही।

बाइट 7 पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों से वाक थ्रू

वी ओ फाइनल मरवाही क्षेत्र की जनता इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रही है मरवाही ब्लॉक के दूरस्थ गांव में भीषण जल संकट छाया हुआ है आदिवासी परिवार के सामने इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या के साथ एक और अजीबोगरीब संकट खड़ा होने के बाद प्रशासन के द्वारा बनाई जा रही है जिससे पाइपलाइन से पानी आपूर्ति की योजना कहां तक सफल होती है या फिर इन दूरस्थ ग्रामो में पानी समस्या विगत वर्षों की तरह है ही बनी रहती है यह देखने वाली बात होगी


Body:CG_BLS_WATER_1905_CGC10013


Conclusion:CG_BLS_WATER_1905_CGC10013
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.