बीजापुर: जवानों का टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. इस दौरान टीम बरदेला, टुंगाली और गदामली होते हुए निकली. जहां पटेलपारा गदामली में नक्सली अपराध में फरार स्थाई वारंटी अवलम सुक्कु को जवानों ने धरदबोचा.
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जांगला थाना में अपराध पंजीपद्ध है. जांगला थाना में कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.