बीजापुर: सर्चिंग पर निकली पुलिस और डीआरजी के संयुक्त टीम ने नक्सल वारदात में शामिल वारंटी नक्सली आरपीसी अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है.
जिले के जांगला थाना से जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन, नक्सली आरोपियों और स्थाई वारंटियों की पता तलाश में रवाना हुई थी. एरिया डॉमिनेशन के दौरान गदामली के पास एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था. जिसे टीम ने पकड़कर पुछताछ की, इस दौरान नक्लली ने अपना नाम मुन्ना तेलम बताया.
पढ़ें- बीजापुरः मैराथन में दिया स्वच्छता का संदेश
गंभीर आरोप में शामिल नक्सली
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ थाना जांगला में हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, मार्ग अवरूद्ध करना, जैसे आठ मामले दर्ज हैं. सितंबर 2018 को आरक्षक सायबो लेकाम की हत्या कर जैवारम के पास मुख्य मार्ग पर फेंकने की घटना और गदमली के पास मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल रहा है. वर्तमान में नक्सली संगठन में गदमली आरपीसी के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है. पूरी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.