बीजापुर: जिले के बस स्टैंड के पास बने मटन मार्केट नर्क बन गया है. मटन मार्केट के पास करीब 15 दिनों से कचरा जस का तस पड़ा है. इस कचरे को आज तक सफाईकर्मी द्वारा नहीं उठाया गया है. स्थिति यह है कि इसकी बदबू बस स्टैंड में भी पहुंचने लगी है और यात्री बदबू के शिकार हो रहे हैं.
इस समस्या को लेकर वार्डवासियों और मटन दुकानदारों ने नगर पालिका, वार्ड पार्षद को कई बार अवगत कराया है. बताया जा रहा है कि पहले वहां सफाईकर्मी कचरा उठाने आया करते थे, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली. इस बदबू से वार्डवासियों को और सब्जी मार्केट वालों को कई प्रकार की बीमारी फैलने का भय बना रहता है.
पढे़:गरियाबंदः बढ़ी ठंड ने बदली लोगों की दिनचर्या, कोहरे ने धीमी की गाड़ियों की रफ्तार
नहीं ले रहा कोई सुध
मटन मार्केट दुकानदारों ने यह भी कहा कि इस बद्बू के कारण उनके व्यापार में भी कमी आई है. देखना है कि शासन-प्रशासन इस पर क्या पहल करता है या नगरवासियों को लंबी बीमारियों से पीड़ित देखना चाहता है. इस पर नगर पालिका के अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.