ETV Bharat / state

बीजापुर : शांति नगर वार्ड में समस्याओं का अंबार, वार्डवासी हैं परेशान

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 9:14 PM IST

नगर पालिका के सबसे बड़े वार्ड शांतिनगर में रहवासी खासे परेशान रहते हैं. वार्डवासियों का कहना है कि नेता चुनाव के समय वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद कुछ नहीं करते.

Villagers upset in shanti ward in Bijapur
शांति वार्ड में सड़कों और पानी कोपरेशान ग्रामीण

बीजापुर : नगर पालिका में चुनाव को लेकर हमागहमी मची हुई है. सभी पार्टियां जीत के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन विकास की बात की जाए तो वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होते दिखते हैं.

शांति वार्ड में सड़कों और पानी कोपरेशान ग्रामीण

नगर पालिका में सबसे बड़ा वार्ड शांति नगर को माना जाता है, नक्सल पीड़ितों से बसे शांति नगर वार्ड में समस्याओं का कमी नहीं है. यहां पानी और सड़क की समस्याओं से वार्डवासी खासे परेशान रहते हैं. साथ ही इस वार्ड में अपने आपको सुरक्षित भी महसूस नहीं करते हैं.

पढ़ें- बीजापुरः मैराथन में दिया स्वच्छता का संदेश

वार्डवासियों का कहना है, सरकार किसी की भी बने, पालिका में कोई भी पार्टी जीते लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं. नेता केवल आश्वासन देते हैं और जीतने के बाद कुछ नहीं करते हैं.

बीजापुर : नगर पालिका में चुनाव को लेकर हमागहमी मची हुई है. सभी पार्टियां जीत के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन विकास की बात की जाए तो वार्डवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होते दिखते हैं.

शांति वार्ड में सड़कों और पानी कोपरेशान ग्रामीण

नगर पालिका में सबसे बड़ा वार्ड शांति नगर को माना जाता है, नक्सल पीड़ितों से बसे शांति नगर वार्ड में समस्याओं का कमी नहीं है. यहां पानी और सड़क की समस्याओं से वार्डवासी खासे परेशान रहते हैं. साथ ही इस वार्ड में अपने आपको सुरक्षित भी महसूस नहीं करते हैं.

पढ़ें- बीजापुरः मैराथन में दिया स्वच्छता का संदेश

वार्डवासियों का कहना है, सरकार किसी की भी बने, पालिका में कोई भी पार्टी जीते लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं. नेता केवल आश्वासन देते हैं और जीतने के बाद कुछ नहीं करते हैं.

Intro:बीजापुर- नगर पालिका में चुनाव को लेकर गहमागहमी मची हुई है। वार्ड में नगरवासियो का कहना है कि केवल चुनाव के समय वादा ही करते है Body:चुनाव के बाद जीते वाले हारे वाले दोनों ही समस्या या किये गए वादा को भूल जाते है।नगर पालिका में सबसे बड़ा वार्ड शांति नगर को माना जाता है,नक्सल पीडितो से बसा वार्ड के रूप में शांति नगर में समस्याओ का कमी नही। Conclusion:पानी को हो या सड़क का हो यही नही ग्रामीण अपने आप को इस वार्ड में सुरक्षित भी नही मान रहे है।सरकार किसी की
भी बने या पालिका में भी कोई भी पार्टी के जीते लेकिन समस्या ओ का समाधान नही करते ।केवल आश्वाशन देते है ।जिसको लेकर परेशान रहते है।

बाईट 3
Last Updated : Dec 19, 2019, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.