बीजापुर : जिले के गोल्लागुड़ा पंचायत के रामपुर में रहवासी झोपड़ियों में रहने को मजबूर है. झोपड़ी में रह रहे लोगों को बारिश के दिनों में त्रिपाल लगाकर रहना पड़ रहा है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
इन ग्रामीणों को न तो इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला और ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है. इलाके के ग्रमीणों ने कहा कि पंचायत के सचिव इनकी सुध तक नहीं लेते हैं, ना ही अधिकारी सुध लेते हैं. ऐसा बताया जाता है कि इन कार्यों में एजेंट पीएम आवास की राशि स्वीकृत कराकर मिलीभगत से कमीशन पर जीवन-यापन करते हैं. वहीं अधिकारी कैमरा के सामने कुछ भी कहने से इंकार करते हैं.
वहीं रामपुरम के ग्रामीण पेंशन समेत कई योजना से कोसों दूर रहने की बात भी कह रहे हैं.