ETV Bharat / state

हैदराबाद से भोपलपट्नम तक चलाने वाली यात्री बस की बढ़ी डिमांड, बीजापुर तक चलाने की मांग - बस की बढ़ी डिमांड

बस्तर के ज्यादातर इलाकों में नक्सलियों का खौफ है. ऐसे में जंगल और ग्रामीण इलाकों में विकास की गाड़ी नहीं पहुंच पाई है. अब बीजापुर के कई इलाके नक्सलियों के चंगुल से आजाद हो गए हैं. ऐसे में अब बस सेवाएं भी शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि हैदराबाद से आने-जाने वाली बस बीजापुर होते हुए भी आए. इससे लोगों को राहत मिलेगी.

villagers-demanded-telangana-government-to-run-passenger-bus-from-hyderabad-to-bijapur
हैदराबाद से भोपलपट्नम तक चलाने वाली यात्री बस की बढ़ी डिमांड
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:42 PM IST

बीजापुर: तेलंगाना और महाराष्ट्र से बीजापुर का रोटी-बेटी का नाता है. बीजापुर के लोगों का तेलंगाना-महाराष्ट्र और बांदा हमेशा आना-जाना लगा रहता है. पुल बनने के पहले लोग नदी पार कर आना-जाना करते थे, लेकिन अब पुल बनने के बाद यात्री बस चालू होने से लोगों में खुशी है. कुछ दिन पहले ही तेलंगाना यात्री बस भोपालपट्नम तक शुरू हुई है. बस को ग्रामीण भोपालपट्नम के बजाय बीजापुर तक चलाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार, बीजापुर विधायक और तेलंगाना के डिपो मैनेजर को मांग पत्र सौंपा है.

हैदराबाद से भोपलपट्नम तक चलाने वाली यात्री बस की बढ़ी डिमांड

पढ़ें: हैदराबाद : मजदूर घर जाने को परेशान, एडवांस लेकर बस नहीं भेज रही ट्रैवल एजेंसी

अंतरराज्यीय बस हैदराबाद से छत्तीसगढ़ के बॉर्डर भोपालपट्नम तक चल रही है. ग्रामीण बस सेवा को जिला मुख्यालम बीजापुर तक चलाने की मांग कर रहे हैं. बीजापुर के लोगों का कहना है कि लोगों को हैदराबाद जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि हैदराबाद से बस कालेश्वरम, सिरोंज, पातगुडम होते हुए भोपालपट्नम तक जाती है. बस को बीजापुर जिला मुख्यालय तक लाया जाए, ताकि लोग बस सेवा का लाभ उठा सकें.

पढ़ें: सात महीने बाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच बस सेवाएं शुरू

स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार से जुड़े हैं लोग

बीजापुर के मद्देड़, आवापल्ली, भाषा गुड़ा, मोदकपाल और इनमिदी समेत कई गांव के ग्रामीणों ने मांग की है. इस इलाके के लोगों का तेलंगाना से रोटी-बेटी का नाता है. ग्रामीण स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार से ज्यादा जुड़े हैं. हैदराबाद, वारंगल और नागपुर की सुविधा मिलेगी तो लोगों को काफी हद तक राहत मिल पाएगी. लोगों को व्यापार के लिए भी छत्तीसगढ़ से दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है.

बस सेवा से लोगों को मिलेगी निजात

ग्रामीणों ने कहा कि हैदराबाद से छत्तीसगढ़ के बॉर्डर तक आने वाली बस सेवा अगर लोगों को मिलेगी, तो ग्रामीण इलाके के लोगों को भी व्यापार के लिए सामान और आमागमन में तकलीफें झेलनी नहीं पड़ेगी. लोग नागपुर और हैदराबाद से सामान लाकर छत्तीसगढ़ में बेचते हैं. ऐसे में लोगों को बस सेवा मिल जाएगी, तो लोगों को कई सुविधाएं मिल पाएगी.

बीजापुर: तेलंगाना और महाराष्ट्र से बीजापुर का रोटी-बेटी का नाता है. बीजापुर के लोगों का तेलंगाना-महाराष्ट्र और बांदा हमेशा आना-जाना लगा रहता है. पुल बनने के पहले लोग नदी पार कर आना-जाना करते थे, लेकिन अब पुल बनने के बाद यात्री बस चालू होने से लोगों में खुशी है. कुछ दिन पहले ही तेलंगाना यात्री बस भोपालपट्नम तक शुरू हुई है. बस को ग्रामीण भोपालपट्नम के बजाय बीजापुर तक चलाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार, बीजापुर विधायक और तेलंगाना के डिपो मैनेजर को मांग पत्र सौंपा है.

हैदराबाद से भोपलपट्नम तक चलाने वाली यात्री बस की बढ़ी डिमांड

पढ़ें: हैदराबाद : मजदूर घर जाने को परेशान, एडवांस लेकर बस नहीं भेज रही ट्रैवल एजेंसी

अंतरराज्यीय बस हैदराबाद से छत्तीसगढ़ के बॉर्डर भोपालपट्नम तक चल रही है. ग्रामीण बस सेवा को जिला मुख्यालम बीजापुर तक चलाने की मांग कर रहे हैं. बीजापुर के लोगों का कहना है कि लोगों को हैदराबाद जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि हैदराबाद से बस कालेश्वरम, सिरोंज, पातगुडम होते हुए भोपालपट्नम तक जाती है. बस को बीजापुर जिला मुख्यालय तक लाया जाए, ताकि लोग बस सेवा का लाभ उठा सकें.

पढ़ें: सात महीने बाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच बस सेवाएं शुरू

स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार से जुड़े हैं लोग

बीजापुर के मद्देड़, आवापल्ली, भाषा गुड़ा, मोदकपाल और इनमिदी समेत कई गांव के ग्रामीणों ने मांग की है. इस इलाके के लोगों का तेलंगाना से रोटी-बेटी का नाता है. ग्रामीण स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार से ज्यादा जुड़े हैं. हैदराबाद, वारंगल और नागपुर की सुविधा मिलेगी तो लोगों को काफी हद तक राहत मिल पाएगी. लोगों को व्यापार के लिए भी छत्तीसगढ़ से दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है.

बस सेवा से लोगों को मिलेगी निजात

ग्रामीणों ने कहा कि हैदराबाद से छत्तीसगढ़ के बॉर्डर तक आने वाली बस सेवा अगर लोगों को मिलेगी, तो ग्रामीण इलाके के लोगों को भी व्यापार के लिए सामान और आमागमन में तकलीफें झेलनी नहीं पड़ेगी. लोग नागपुर और हैदराबाद से सामान लाकर छत्तीसगढ़ में बेचते हैं. ऐसे में लोगों को बस सेवा मिल जाएगी, तो लोगों को कई सुविधाएं मिल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.