बीजापुर : छत्तीसगढ़ की पड़ोसी सीमा तेलंगाना में नक्सलियों के साथ पकड़ाए कांग्रेस नेता के बाद बीजापुर जिले में कांग्रेस पार्टी घिरी हुई (Naxalite connection of Congress leaders) है. राजधानी रायपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सीधे कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी को कठघरे में खड़ा कर नक्सलियों से सांठगांठ का आरोप लगाया (Vikram Mandavi replies mahesh Gagda ) है. जिसके बाद मंडावी ने कहा कि '' कोई भी व्यक्ति स्वयं वह कांग्रेस के कितने भी बड़े पद पर हो यदि वह गलत गतिविधियों में शामिल है उसकी वो निंदा करते हैं.''
पुलिस के पास जाए गागड़ा : मंडावी ने चुनौती देते हुए कहा कि '' गागड़ा के पास सबूत है तो वह पुलिस थाने जाए''. वहीं इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि "आगामी दिनों में चुनाव है. बेबुनियाद नक्सली मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री से शिकायत किया गया है. ऐसा लगता है बीजेपी ईडी, एनआईए और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर सकती है.''
ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों का इलाज कराने ले जा रहे कांग्रेसी नेता सहित नक्सली गिरफ्तार
क्यों लग रहे हैं आरोप : जिले भोपालपटनम तहसील के कांग्रेस नेता केजी सत्यम और नक्सलियों को वारंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.भोपालपटनम क्षेत्र के कांग्रेसी नेता और वरिष्ठ ब्लॉक महामंत्री अपने वाहन में चालक के साथ एक पुरुष और 2 बीमार महिला नक्सली को सीमावर्ती राज्य तेलंगाना के हन्न्मकोंडा ( वारंगल) इलाज के लिए ले गए थे. वारंगल पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर शनिवार को एक निजी अस्पताल में दबिश दी गई.जहां से कांग्रेस नेता, वाहन चालक सहित तीन नक्सलियों को पकड़ा गया.