बीजापुर: नक्सलियों के चंगुल से रिहा हुए जवान राकेश्वर सिंह मनहास का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नक्सली जवान के शरीर से रस्सी खोलते नजर आ रहे हैं. राकेश्वर भीड़ के बीच में खड़े हैं और नक्सली उनके बदन से रस्सी खोल रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग जवान के आस-पास बैठे नजर आ रहे हैं.
तर्रेम से लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. 3 अप्रैल को तर्रेम के जंगलों में हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद से राकेश्वर लापता थे. 6 अप्रैल को प्रेस नोट जारी करके नक्सलियों ने लापता जवान के कब्जे में होने की बात कही थी. गुरुवार 8 अप्रैल को नक्सलियों ने उन्हें रिहा कर दिया है.
नक्सलियों ने बीजापुर से लापता जवान राकेश्वर सिंह को किया रिहा
जम्मू-कश्मीर में रहता है परिवार
राकेश्वर सिंह मनहास कोबरा बटालियन के जवान हैं. वे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. उनका परिवार लगातार सरकार से अपील कर रहा था कि उसे सुरक्षित वापस लाया जाए. राकेश्वर की रिहाई की खबर सुनते ही घर में दिवाली जैसा माहौल हो गया. सबने एक-दूसरे मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी.
राकेश्वर की रिहाई की खबर सुन रो पड़ी मां और पत्नी, कहा- जिंदगी का सबसे बड़ा दिन आज
उनकी पत्नी मीनू ने कहा कि वे भगवान के बाद केंद्र और राज्य सरकार को शुक्रिया कहना चाहती हैं. मीनू ने मीडिया और फोर्स को भी धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि ये दिन उन्होंने बहुत मुश्किल से गुजारे हैं.