ETV Bharat / state

जादू टोना के शक में चाचा की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार - बीजापुर में जादू टोना का चक्कर

बीजापुर में जादू टोना के शक में चाचा की हत्या (Uncle murdered on suspicion of witchcraft) करने वाला आरोपी लक्ष्मण कुड़मूल को कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टो के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. 9 दिसम्बर को मृतक के पुत्र ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

uncle's killer
चाचा का हत्यारा
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 12:00 PM IST

बीजापुरः जादू टोना के शक (Uncle murdered on suspicion of witchcraft) में खुद के ही चाचा की हत्या करने वाला आरोपी लक्ष्मण कुड़मूल को कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टो के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. 9 दिसम्बर को मृतक के पुत्र ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मेरे पिता रामलु कुड़मूल निवासी संतोषपुर की लक्ष्मण कुड़मूल ने रात में सोते समय डंडा से हमला बोलकर हत्या कर दी.

रायगढ़ में कोरोना विस्फोट, 19 नए मामले आए सामने

दूसरे मोहल्ले से आरोपी गिरफ्तार

SP कमलोचन कश्यप व एडिशनल SP पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन में टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाशी की गई. गवाहों के बयान, घटनास्थल के निरीक्षण कर गांव के दूसरे मोहल्ले से आरोपी का गिरफ्तार किया गया.

आरोपी ने पुलिस को भी अचरज में डालने वाला खुलासा किया. बताया कि 2020-21 में दो बच्चों की मृत्यु उसके चाचा रामलु कुड़मूल के हाथों जादू-टोना से हुई थी. इस वजह से उसने अपने ही चाचा को मौत की घाट उतार दिया.

बीजापुरः जादू टोना के शक (Uncle murdered on suspicion of witchcraft) में खुद के ही चाचा की हत्या करने वाला आरोपी लक्ष्मण कुड़मूल को कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टो के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. 9 दिसम्बर को मृतक के पुत्र ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मेरे पिता रामलु कुड़मूल निवासी संतोषपुर की लक्ष्मण कुड़मूल ने रात में सोते समय डंडा से हमला बोलकर हत्या कर दी.

रायगढ़ में कोरोना विस्फोट, 19 नए मामले आए सामने

दूसरे मोहल्ले से आरोपी गिरफ्तार

SP कमलोचन कश्यप व एडिशनल SP पंकज शुक्ला के दिशा निर्देशन में टीम बनाकर फरार आरोपी की तलाशी की गई. गवाहों के बयान, घटनास्थल के निरीक्षण कर गांव के दूसरे मोहल्ले से आरोपी का गिरफ्तार किया गया.

आरोपी ने पुलिस को भी अचरज में डालने वाला खुलासा किया. बताया कि 2020-21 में दो बच्चों की मृत्यु उसके चाचा रामलु कुड़मूल के हाथों जादू-टोना से हुई थी. इस वजह से उसने अपने ही चाचा को मौत की घाट उतार दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.